रायपुर: छत्तीसगढ़ में आधे से ज्यादा जिलों में कोरोना ने कोहराम मचा रखा है. कुल 17 जिलों में एक्टिव केस हैं. गुरुवार को 59 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. 11 मरीज कोरोना से ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए. गुरुवार को कुल 1710 सैंपल की जांच की गई, जिसमें 59 संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिविटी दर 3.45 फीसद हो गई है.
इन जिलों में मिले नए मरीज: छत्तीसगढ़ के 10 जिलों में कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. गौरेला पेंड्रा मरवाही में 1, कोरबा में 1, बेमेतरा में 1, दुर्ग में 3, जांजगीर चांपा में 4, कांकेर में 6, कोंडागांव में 7, राजनांदगांव में 10, बिलासपुर में 10, रायपुर से 16 संक्रमित गुरुवार को मिले हैं. सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज रायपुर में हैं.
-
59 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ की आज पहचान हुई और 11 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। #ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @VinodSevanLal pic.twitter.com/Dsxwp01wWb
— Health Department CG (@HealthCgGov) April 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">59 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ की आज पहचान हुई और 11 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। #ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @VinodSevanLal pic.twitter.com/Dsxwp01wWb
— Health Department CG (@HealthCgGov) April 5, 202359 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ की आज पहचान हुई और 11 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। #ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @VinodSevanLal pic.twitter.com/Dsxwp01wWb
— Health Department CG (@HealthCgGov) April 5, 2023
17 जिलों में एक्टिव केस: छत्तीसगढ़ के 17 जिलों में एक्टिव केस हैं. सबसे अधिक रायपुर में 64 एक्टिव मरीज हैं. दुर्ग में 32, राजनांदगांव में 25, बालोद में 1, बेमेतरा में 6, रायपुर में 64, धमतरी में 27, महासमुंद में 3, बिलासपुर में 34, कोरबा में 2, जांजगीर चांपा में 6, गौरेला पेंड्रा मरवाही में 1, सरगुजा में 3, कोरिया में 2, जशपुर में 5, बस्तर में 1, कोंडागांव में 16, कांकेर में 10 मरीज एक्टिव हैं.
इन जिलों में एक भी मरीज नहीं: छत्तीसगढ़ के 11 जिलों में एक भी संक्रमित मरीज नहीं हैं. इन जिलों में कबीरधाम, बलौदा बाजार, गरियाबंद, रायगढ़, मुंगेली, सूरजपुर, बलरामपुर, दंतेवाड़ा, सुकमा, नारायणपुर, बीजापुर शामिल है.
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Corona update: छत्तीसगढ़ में फिर पैर पसार रहा कोरोना, एक दिन में मिले 48 पॉजिटिव मरीज
प्रदेश में कोरोना के आंकड़े: छत्तीसगढ़ में साल 2020 से अब तक 11 लाख 78 हजार 43 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. अस्पताल से डिस्चार्ज मरीजों की कुल संख्या 1 लाख 78 हजार 669 है. जिनका होम आइसोलेशन पूरा हो गया है, उनकी संख्या 9 लाख 85 हजार 36 है. कोरोना से पूरी तरह ठीक हुए मरीजों की संख्या 11 लाख 63 हजार 705 है. साल 2020 से अब तक 14 हजार 148 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है. पिछले 1 साल से छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण लगभग कम हो गया था लेकिन एक हफ्ते से कोरोना संक्रमण ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है.