रायपुर: शहर के धरसींवा औद्योगिक क्षेत्र में कोरोना गाइडलाइन का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है. औद्यौगिक क्षेत्र में बड़ी लापरवाही सामने आ रही है. फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारियों से फैक्ट्री प्रबंधक कोरोना गाइडलाइ का पालन नहीं करा रहे हैं. फैक्ट्रियों में बिना किसी चेकअप के प्लांट के अंदर बेरोकटोक आना-जाना लगा हुआ है.
औद्योगिक क्षेत्र सिलतरा, उरला के आसपास के फैक्ट्रियों में कोरोना गाइ़डलाइन का पालन नहीं हो रहा है. आए दिन दर्जनों कर्मचारी करोना पॉजिटिव हो रहे हैं. कुछ की तो हॉस्पिटल में मौत भी हो चुकी है, फिर भी न तो फैक्ट्री प्रबंधन और न ही शासन प्रशासन नियमों का कठोरता से पालन करा रहा है.
दुर्ग में 19 अप्रैल तक बढ़ा लॉकडाउन, सुकमा भी 15 अप्रैल से होगा लॉक
पहले की अपेक्षा बढ़ रहे हैं करोना संक्रमित
औद्योगिक क्षेत्र में प्रदूषण के कारण पहले से ही सांस और दमा के मरीज हैं. अब करोना की चपेट में आने से खतरा और बढ़ गया है. पेट्रोल पंप बंद होने के बावजूद बड़ी संख्या में यहां लोग गाड़ी लेकर आ रहे हैं. शासन के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है. शाम होते ही लोगों की भीड़ गलियों में देखने को मिल रही है. पिछले साल की अपेक्षा इस साल पुलिस पेट्रोलिंग भी इस एरिया में नहीं हो रही है.