ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में फूटा 'कोरोना बम':  5 दिनों में तेजी से बढ़े आंकड़े, हर रोज टूट रहा रिकॉर्ड - छत्तीसगढ़ में अनलॉक

लॉकडाउन में छूट मिलते ही छत्तीसगढ़ में कोरोना बम फूटने लगा है. हर रोज सैकड़ों पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं. लोगों की सुविधा और अर्थव्यवस्था में रफ्तार लाने के लिए किए गए अनलॉक को लोग लापरवाही में लेने लगे हैं, जिसके कारण एक्टिव केस बढ़ते जा रहे हैं.

corona-bomb-exploded-in-chhattisgarh-after-unlock
लॉकडाउन में छूट मिलते ही प्रदेश में बढ़ा कोरोना का कहर
author img

By

Published : Jun 6, 2020, 5:26 PM IST

Updated : Jun 6, 2020, 11:00 PM IST

रायपुर: वैसे तो भारत में मार्च के महीने में कोरोना ने तेजी से पैर पसारना शुरू कर दिया था, लेकिन छत्तीसगढ़ करीब-करीब इससे बचा हुआ था. अप्रैल का पूरा महीना और आधी मई तक प्रदेश की स्थिति कोविड 19 के मामले में काफी ठीक-ठाक थी, लेकिन 20 मई के बाद प्रदेश में भी हालात बिगड़ने शुरू हो गए. प्रदेश में एक संक्रमित मरीज से आंकड़ा अब सैकड़ों संक्रमित मरीजों तक पहुंच गया है. इस बीच वैश्विक महामारी ने प्रदेश में 4 जान भी ले ली.

लॉकडाउन में छूट मिलते ही प्रदेश में बढ़ा कोरोना का कहर

अनलॉक से लापरवाह हुए लोग

लॉकडाउन 4 से ही दूसरे प्रदेशों के कई शहरों से ज्यादातर अनलॉक जैसा माहौल बन गया था. अब हालात ये हैं कि स्कूल, कॉलेज, मॉल सिनेमा घरों को छोड़कर सब कुछ खोल दिया गया है. लगभग सभी बाजार भी ओपेन हैं, इसके साथ ही जिलों में सार्वजनिक यातायात भी शुरू हो चुका है. जिसके बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या में भारी बढ़ोतरी होने लगी है. हालात ये है कि 6 जून तक प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या करीब 1 हजार तक पहुंच चुकी है.

प्रवासी मजदूरों की वापसी के बाद तेजी से बढ़े मामले

प्रदेश में प्रवासी मजदूरों की वापसी के बाद कोरोना के मामलों में तेजी आई है. प्रदेश के कई जिले जैसे, मुंगेली, कवर्धा, जांजगीर, बलौदाबाजार में हाल ही में कोरोना वायरस के केस बड़ी संख्या में बढ़े हैं, इनमें भी वे लोग ज्यादा हैं जो दूसरे राज्यों से वापस प्रदेश लौटे हैं या उनके निकट संबंधी हैं. जैसी कि आशंका जताई जा रही थी कि कोरोना के ग्रामीण इलाकों में दस्तक देने के बाद खतरा कई गुना ज्यादा बढ़ सकता है, छत्तीसगढ़ अब इसी दौर से गुजर रहा है और सरकार की चुनौतियां भी काफी ज्यादा बढ़ गई हैं.

1 जून से देश के साथ ही पूरे प्रदेश को भी अनलॉक किया गया और इसके बाद से कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा भी काफी तेजी से बढ़ने लगा है. प्रदेश में 1 जून से 5 जून की बात की जाए तो इन पांच दिनों में ही आंकड़ा काफी तेजी से बढ़ा है, सिर्फ इन पांच दिनों में ही 362 मामले सामने आए हैं. 1 जून को प्रदेश में 45 मामले सामने आए थे तो वहीं 2 जून को 9 मामले, 3 जून को 34 तो 4 जून को 147 और 5 जून को 127 मामले सामने आए. जहां शुरुआत में कोरोना के मामले रायपुर, भिलाई, बिलासपुर और कोरबा जैसे शहरों से आए थे तो वहीं अब ज्यादातर मामले ग्रामीण इलाकों में सामने आ रहे हैं.

सरगुजा: कोरोना के बढ़ते संक्रमण ने पैरेंट्स को डराया, सरकार से कहा- अभी स्कूल न खोलिए

1 जून को प्रदेशभर में 45 मामले सामने आए.

बिलासपुर11
जशपुर 9
बेमेतरा 5
रायगढ़ 5
कोरबा4
रायपुर3
धमतरी3
मुंगेली2
बालोद 1
गरियाबंद1
जगदलपुर1

2 जून को 9 मामले सामने आए.

कोरबा3
बलौदाबाजार3
बालोद 3

3 जून को 34 मामले सामने आए.

बलौदाबाजार22
कोरिया8
बलरामपुर1
कवर्धा1
मुंगेली1
बिलासपुर1

4 जून को 147 मामले सामने आए.

महासमुंद31
जशपुर25
बिलासपुर17
जांजगीर29
रायपुर 8
राजनांदगांव8
रायगढ़6
कवर्धा4
बलौदाबाजार7
गरियाबंद3
सूरजपुर2
बालोद3
दुर्ग2

इसी तरह 5 जून को भी 127 मामले सामने आए.

कोरबा40बलौदाबाजार16
बिलासपुर14रायगढ़18
रायपुर4राजनांदगांव6
दुर्ग6जांजगीर8
सरगुजा5बालोद4
जशपुर4कवर्धा2

रायपुर: वैसे तो भारत में मार्च के महीने में कोरोना ने तेजी से पैर पसारना शुरू कर दिया था, लेकिन छत्तीसगढ़ करीब-करीब इससे बचा हुआ था. अप्रैल का पूरा महीना और आधी मई तक प्रदेश की स्थिति कोविड 19 के मामले में काफी ठीक-ठाक थी, लेकिन 20 मई के बाद प्रदेश में भी हालात बिगड़ने शुरू हो गए. प्रदेश में एक संक्रमित मरीज से आंकड़ा अब सैकड़ों संक्रमित मरीजों तक पहुंच गया है. इस बीच वैश्विक महामारी ने प्रदेश में 4 जान भी ले ली.

लॉकडाउन में छूट मिलते ही प्रदेश में बढ़ा कोरोना का कहर

अनलॉक से लापरवाह हुए लोग

लॉकडाउन 4 से ही दूसरे प्रदेशों के कई शहरों से ज्यादातर अनलॉक जैसा माहौल बन गया था. अब हालात ये हैं कि स्कूल, कॉलेज, मॉल सिनेमा घरों को छोड़कर सब कुछ खोल दिया गया है. लगभग सभी बाजार भी ओपेन हैं, इसके साथ ही जिलों में सार्वजनिक यातायात भी शुरू हो चुका है. जिसके बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या में भारी बढ़ोतरी होने लगी है. हालात ये है कि 6 जून तक प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या करीब 1 हजार तक पहुंच चुकी है.

प्रवासी मजदूरों की वापसी के बाद तेजी से बढ़े मामले

प्रदेश में प्रवासी मजदूरों की वापसी के बाद कोरोना के मामलों में तेजी आई है. प्रदेश के कई जिले जैसे, मुंगेली, कवर्धा, जांजगीर, बलौदाबाजार में हाल ही में कोरोना वायरस के केस बड़ी संख्या में बढ़े हैं, इनमें भी वे लोग ज्यादा हैं जो दूसरे राज्यों से वापस प्रदेश लौटे हैं या उनके निकट संबंधी हैं. जैसी कि आशंका जताई जा रही थी कि कोरोना के ग्रामीण इलाकों में दस्तक देने के बाद खतरा कई गुना ज्यादा बढ़ सकता है, छत्तीसगढ़ अब इसी दौर से गुजर रहा है और सरकार की चुनौतियां भी काफी ज्यादा बढ़ गई हैं.

1 जून से देश के साथ ही पूरे प्रदेश को भी अनलॉक किया गया और इसके बाद से कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा भी काफी तेजी से बढ़ने लगा है. प्रदेश में 1 जून से 5 जून की बात की जाए तो इन पांच दिनों में ही आंकड़ा काफी तेजी से बढ़ा है, सिर्फ इन पांच दिनों में ही 362 मामले सामने आए हैं. 1 जून को प्रदेश में 45 मामले सामने आए थे तो वहीं 2 जून को 9 मामले, 3 जून को 34 तो 4 जून को 147 और 5 जून को 127 मामले सामने आए. जहां शुरुआत में कोरोना के मामले रायपुर, भिलाई, बिलासपुर और कोरबा जैसे शहरों से आए थे तो वहीं अब ज्यादातर मामले ग्रामीण इलाकों में सामने आ रहे हैं.

सरगुजा: कोरोना के बढ़ते संक्रमण ने पैरेंट्स को डराया, सरकार से कहा- अभी स्कूल न खोलिए

1 जून को प्रदेशभर में 45 मामले सामने आए.

बिलासपुर11
जशपुर 9
बेमेतरा 5
रायगढ़ 5
कोरबा4
रायपुर3
धमतरी3
मुंगेली2
बालोद 1
गरियाबंद1
जगदलपुर1

2 जून को 9 मामले सामने आए.

कोरबा3
बलौदाबाजार3
बालोद 3

3 जून को 34 मामले सामने आए.

बलौदाबाजार22
कोरिया8
बलरामपुर1
कवर्धा1
मुंगेली1
बिलासपुर1

4 जून को 147 मामले सामने आए.

महासमुंद31
जशपुर25
बिलासपुर17
जांजगीर29
रायपुर 8
राजनांदगांव8
रायगढ़6
कवर्धा4
बलौदाबाजार7
गरियाबंद3
सूरजपुर2
बालोद3
दुर्ग2

इसी तरह 5 जून को भी 127 मामले सामने आए.

कोरबा40बलौदाबाजार16
बिलासपुर14रायगढ़18
रायपुर4राजनांदगांव6
दुर्ग6जांजगीर8
सरगुजा5बालोद4
जशपुर4कवर्धा2
Last Updated : Jun 6, 2020, 11:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.