रायपुर: छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा घटता जा रहा है. बुधवार को प्रदेश में 47 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जबकि एक की मौत हुई है. यह मौत बिलासपुर में हुई है. अगर पॉजिटिविटी दर की बात करे तो यह 0.13 फीसदी है. छत्तीसगढ़ में कुल 35 हजार 855 लोगों का कोरोना जांच हुआ. जिसमें 50 से कम मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं.
आज लगभग आधे प्रदेश यानी 10 जिलों में संक्रमित मरीजों की संख्या जीरो है. जिनमें ये जिले शामिल हैं
- राजनांदगांव
- बालोद
- कबीरधाम
- धमतरी
- बलौदाबाजार
- महासमुंद
- गौरेला पेंड्रा मरवाही
- सूरजपुर
- सरगुजा
- कांकेर
वहीं प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या सिर्फ 653 है. रायपुर में आज 7 संक्रमित मरीज मिले हैं. जबकि बिलासपुर में 3 , जशपुर में 7 , बस्तर में 2 , बीजापुर में 2 और जांजगीर-चांपा में 6 संक्रमित मरीज मिले हैं.
वहीं प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या सिर्फ 653 है. रायपुर में आज 7 संक्रमित मरीज मिले हैं. जबकि बिलासपुर में 3, जशपुर में 7, बस्तर में 2, बीजापुर में 2 और जांजगीर-चांपा में 6 संक्रमित मरीज मिले हैं. कोरोना वैक्सीनेशन की स्थिति की बात की जाए तो प्रदेश में अब तक 1 करोड़ 39 लाख 59 हजार 190 कुल डोज लगाए गए हैं. जिसमें 18 से 44 आयु वर्ग के 49 लाख 36 हजार 373 लोगों को पहला डोज और 5 लाख 75 हजार 75 को दूसरा डोज लगाया जा चुका है. वहीं प्रदेश में ओवरऑल कोरोना वैक्सीनेशन की बात की जाए तो 1 करोड़ 9 लाख 04 हजार 136 को पहला डोज और 30 लाख 55 हजार 54 को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है.