ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ के जिलों में कोरोना संक्रमण के क्या हैं हालात ? - कोरोना वायरस न्यूज

छत्तीसगढ़ में रविवार को 12,345 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई. जबकि शनिवार को 16 हजार से ज्यादा संक्रमित मरीज सामने आए थे. हालांकि मौतों का आंकड़ा बढ़ा है. रविवार को 170 लोगों की मौत हुई है.

corona update chhattisgarh
कोरोना अपडेट छत्तीसगढ़
author img

By

Published : Apr 19, 2021, 8:05 PM IST

Updated : Apr 19, 2021, 8:43 PM IST

रायपुर: प्रदेश में कोरोना के मामले में रविवार को संक्रमितों की संख्या में कुछ कमी आई. रविवार को 12,345 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई. जबकि शनिवार को 16 हजार से ज्यादा संक्रमित मरीज सामने आए थे. हालांकि मौतों का आंकड़ा बढ़ा है. 170 लोगों की मौत हुई है.

प्रदेश के 25 जिलों में लॉकडाउन लगा हुआ है. कई जिलों में लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. दुर्ग जिले में लॉकडाउन 3.0 आज से शुरू हो रहा है. इस साल का यह तीसरा लॉकडाउन 26 अप्रैल तक रहेगा. पहले 19 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाया गया था.

रायपुर के हालात

रायपुर में रविवार को 2524 नए मरीज मिले. राजधानी में 9 अप्रैल शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक 10 दिनों का टोटल लॉकडाउन (total lockdown) लागू कर दिया गया है. लॉकडाउन को लेकर प्रशासन ने सख्त पाबंदियां लागू की हैं. फिर भी राजधानी में कोरोना की रफ्तार रूकने का नाम नहीं ले रही है. रविवार को 67 मरीजों की इलाज की दौरान मौत हुई.

छत्तीसगढ़ में रविवार को मिले 12,345 नए कोरोना मरीज, 170 लोगों की मौत

दुर्ग का हाल

दुर्ग में रविवार को 1281 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. दुर्ग में 6 अप्रैल से लॉकडाउन लागू है. लेकिन कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम नहीं हुई है. 4 मरीजों की इलाज की दौरान मौत हुई.

बिलासपुर की स्थिति

बिलासपुर में रविवार को 1217 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई थी. 24 मरीजों ने दम तोड़ दिया था. बिलासपुर जिले में भी लॉकडाउन जारी है.

कोरोना ने छीना पिता का साया, पिंडदान करने अभनपुर पहुंची दो बेटियां

राजनांदगांव में हालात खराब

छत्तीसगढ़ की संस्कारधानी कहे जाने वाले राजनांदगांव में भी कोरोना से हालात खराब है. रविवार को यहां 732 नए कोरोना केस मिले, वहीं 11 की मरीजों ने दम तोड़ दिया.

कोरोना की रफ्तार रोकने पर मंथन

इस बीच CM भूपेश बघेल ने रविवार को अपने निवास कार्यालय से राज्य के 10 जिलों के अधिकारियों की वर्चुअल बैठक ली. बैठक में राज्य के 10 जिलों में कोरोना संक्रमण की रोकथाम, अस्पतालों में इलाज के प्रबंध की समीक्षा की गई. एयरपोर्ट के साथ-साथ रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और अंतर्राज्यीय सीमाओं पर बाहर से आने वाले यात्रियों की कड़ाई से टेस्टिंग के निर्देश दिए. इसके साथ ही ज्यादा संक्रमण वाले ग्रामीण क्षेत्र में विशेष अभियान चलाकर टेस्टिंग करने को भी कहा.

एक्टिव संख्या एक लाख के पार

छत्तीसगढ़ में रविवार को 14,075 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज/रिकवर हुए हैं. राज्य में एक्टिव केस की संख्या 1,28,019 पहुंच गई है.

रायपुर: प्रदेश में कोरोना के मामले में रविवार को संक्रमितों की संख्या में कुछ कमी आई. रविवार को 12,345 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई. जबकि शनिवार को 16 हजार से ज्यादा संक्रमित मरीज सामने आए थे. हालांकि मौतों का आंकड़ा बढ़ा है. 170 लोगों की मौत हुई है.

प्रदेश के 25 जिलों में लॉकडाउन लगा हुआ है. कई जिलों में लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. दुर्ग जिले में लॉकडाउन 3.0 आज से शुरू हो रहा है. इस साल का यह तीसरा लॉकडाउन 26 अप्रैल तक रहेगा. पहले 19 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाया गया था.

रायपुर के हालात

रायपुर में रविवार को 2524 नए मरीज मिले. राजधानी में 9 अप्रैल शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक 10 दिनों का टोटल लॉकडाउन (total lockdown) लागू कर दिया गया है. लॉकडाउन को लेकर प्रशासन ने सख्त पाबंदियां लागू की हैं. फिर भी राजधानी में कोरोना की रफ्तार रूकने का नाम नहीं ले रही है. रविवार को 67 मरीजों की इलाज की दौरान मौत हुई.

छत्तीसगढ़ में रविवार को मिले 12,345 नए कोरोना मरीज, 170 लोगों की मौत

दुर्ग का हाल

दुर्ग में रविवार को 1281 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. दुर्ग में 6 अप्रैल से लॉकडाउन लागू है. लेकिन कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम नहीं हुई है. 4 मरीजों की इलाज की दौरान मौत हुई.

बिलासपुर की स्थिति

बिलासपुर में रविवार को 1217 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई थी. 24 मरीजों ने दम तोड़ दिया था. बिलासपुर जिले में भी लॉकडाउन जारी है.

कोरोना ने छीना पिता का साया, पिंडदान करने अभनपुर पहुंची दो बेटियां

राजनांदगांव में हालात खराब

छत्तीसगढ़ की संस्कारधानी कहे जाने वाले राजनांदगांव में भी कोरोना से हालात खराब है. रविवार को यहां 732 नए कोरोना केस मिले, वहीं 11 की मरीजों ने दम तोड़ दिया.

कोरोना की रफ्तार रोकने पर मंथन

इस बीच CM भूपेश बघेल ने रविवार को अपने निवास कार्यालय से राज्य के 10 जिलों के अधिकारियों की वर्चुअल बैठक ली. बैठक में राज्य के 10 जिलों में कोरोना संक्रमण की रोकथाम, अस्पतालों में इलाज के प्रबंध की समीक्षा की गई. एयरपोर्ट के साथ-साथ रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और अंतर्राज्यीय सीमाओं पर बाहर से आने वाले यात्रियों की कड़ाई से टेस्टिंग के निर्देश दिए. इसके साथ ही ज्यादा संक्रमण वाले ग्रामीण क्षेत्र में विशेष अभियान चलाकर टेस्टिंग करने को भी कहा.

एक्टिव संख्या एक लाख के पार

छत्तीसगढ़ में रविवार को 14,075 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज/रिकवर हुए हैं. राज्य में एक्टिव केस की संख्या 1,28,019 पहुंच गई है.

Last Updated : Apr 19, 2021, 8:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.