ETV Bharat / state

New Constables Convocation Parade: रायपुर माना पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में नव आरक्षकों का दीक्षांत समारोह, 469 कॉन्स्टेबल ने ली देश सेवा की शपथ - परेड ग्राउंड

New Constables Convocation parade राजधानी रायपुर को आज 469 नए आरक्षक मिल गए. शुक्रवार को नवआरक्षकों का दीक्षांत परेड सत्र कार्यक्रम माना के पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में हुआ. इस दीक्षांत के तहत 308 महिला कॉन्स्टेबल, 149 पुरुष नव आरक्षक और 12 थर्ड जेंडर के आरक्षकों ने देश सेवा की शपथ ली.

New Constables Convocation parade
नव आरक्षकों का हुआ दीक्षांत परेड
author img

By

Published : Jun 30, 2023, 9:01 PM IST

रायपुर: माना स्थित पुलिस ट्रेनिंग सेंटर (PTS) के परेड ग्राउंड में शुक्रवार की सुबह नव आरक्षकों का दीक्षांत परेड सत्र कार्यक्रम आयोजित किया गया. समारोह में इंटेलिजेंस आईजी अजय यादव इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे.

469 नवआरक्षक ने ली देश सेवा की शपथ : परेड ग्राउंड में 469 नवआरक्षकों में महिला और पुरुष नव आरक्षकों के साथ थर्ड जेंडर आरक्षकों ने भी देश सेवा की शपथ ली. माना पुलिस ट्रेनिंग सेंटर के परेड ग्राउंड में दीक्षांत समारोह सत्र में 469 नवआरक्षकों में 308 महिला आरक्षक, 149 पुरुष आरक्षक और 12 थर्ड जेंडर के नव आरक्षकों ने हिस्सा लिया,


पुलिस ट्रेनिंग सेंटर माना संस्था प्रमुख डॉक्टर इरफान उल रहीम खान ने बताया कि "इस संस्था को बीपीआरएंडडी नई दिल्ली ने साल 2021-22 में केंद्रीय गृह मंत्री ट्रॉफी से सम्मानित किया. इसके साथ ही नगद इनाम के तौर पर 2 लाख रुपए का पुरस्कार भी दिया गया था."

ट्रेनिंग, प्रतिभा को तराशने की प्रक्रिया होती है. कुछ हद तक यह कठिन भी हो सकती है. लेकिन यह आवश्यक प्रक्रिया है.अपराध एवं अपराधियों के क्राइम में भी अंतर हो रहा है. ऐसे में ऐसे क्रिमिनल्स के कार्य प्रणाली के प्रति सतर्क रहने की आवश्यकता है. आधुनिक उपकरण और अन्य संसाधन अपराध के कार्यप्रणाली को बढ़ाते हैं. इनकी उपयोगिता को समझे तो यह अधिक कारगर ढंग से अपराध को नियंत्रित कर सकते हैं. :अजय यादव, इंटेलिजेंस आईजी

राजनांदगांव में 396 नव आरक्षकों ने ली अनुशासन कर्तव्य निष्ठा की शपथ
सरगुजा में पुलिस दीक्षांत समारोह, नव आरक्षकों ने इस गाने पर किया डांस
SPECIAL: देश सेवा पर निकले 35 नव आरक्षक, कभी थे हार्ड कोर नक्सली

29वां दीक्षांत समारोह सत्र महिला और थर्ड जेंडर नव आरक्षक में ऑल राउंड बेस्ट प्रशिक्षणार्थी का प्रथम पुरस्कार महिला नव आरक्षक अभिलाषा सिंह जिला राजनांदगांव को दिया गया. 42वां दीक्षांत समारोह सत्र पुरुष नव आरक्षक ऑल राउंडर बेस्ट प्रशिक्षणार्थी का प्रथम पुरस्कार मिथलेश पुजारी जिला दंतेवाड़ा को दिया गया.

रायपुर: माना स्थित पुलिस ट्रेनिंग सेंटर (PTS) के परेड ग्राउंड में शुक्रवार की सुबह नव आरक्षकों का दीक्षांत परेड सत्र कार्यक्रम आयोजित किया गया. समारोह में इंटेलिजेंस आईजी अजय यादव इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे.

469 नवआरक्षक ने ली देश सेवा की शपथ : परेड ग्राउंड में 469 नवआरक्षकों में महिला और पुरुष नव आरक्षकों के साथ थर्ड जेंडर आरक्षकों ने भी देश सेवा की शपथ ली. माना पुलिस ट्रेनिंग सेंटर के परेड ग्राउंड में दीक्षांत समारोह सत्र में 469 नवआरक्षकों में 308 महिला आरक्षक, 149 पुरुष आरक्षक और 12 थर्ड जेंडर के नव आरक्षकों ने हिस्सा लिया,


पुलिस ट्रेनिंग सेंटर माना संस्था प्रमुख डॉक्टर इरफान उल रहीम खान ने बताया कि "इस संस्था को बीपीआरएंडडी नई दिल्ली ने साल 2021-22 में केंद्रीय गृह मंत्री ट्रॉफी से सम्मानित किया. इसके साथ ही नगद इनाम के तौर पर 2 लाख रुपए का पुरस्कार भी दिया गया था."

ट्रेनिंग, प्रतिभा को तराशने की प्रक्रिया होती है. कुछ हद तक यह कठिन भी हो सकती है. लेकिन यह आवश्यक प्रक्रिया है.अपराध एवं अपराधियों के क्राइम में भी अंतर हो रहा है. ऐसे में ऐसे क्रिमिनल्स के कार्य प्रणाली के प्रति सतर्क रहने की आवश्यकता है. आधुनिक उपकरण और अन्य संसाधन अपराध के कार्यप्रणाली को बढ़ाते हैं. इनकी उपयोगिता को समझे तो यह अधिक कारगर ढंग से अपराध को नियंत्रित कर सकते हैं. :अजय यादव, इंटेलिजेंस आईजी

राजनांदगांव में 396 नव आरक्षकों ने ली अनुशासन कर्तव्य निष्ठा की शपथ
सरगुजा में पुलिस दीक्षांत समारोह, नव आरक्षकों ने इस गाने पर किया डांस
SPECIAL: देश सेवा पर निकले 35 नव आरक्षक, कभी थे हार्ड कोर नक्सली

29वां दीक्षांत समारोह सत्र महिला और थर्ड जेंडर नव आरक्षक में ऑल राउंड बेस्ट प्रशिक्षणार्थी का प्रथम पुरस्कार महिला नव आरक्षक अभिलाषा सिंह जिला राजनांदगांव को दिया गया. 42वां दीक्षांत समारोह सत्र पुरुष नव आरक्षक ऑल राउंडर बेस्ट प्रशिक्षणार्थी का प्रथम पुरस्कार मिथलेश पुजारी जिला दंतेवाड़ा को दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.