ETV Bharat / state

Raipur news update: रायपुर में संविदा कर्मचारी महासंघ का हल्ला बोल, सरकार पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप - Raipur news update

चुनाव के नजदीक आते ही धरना प्रदर्शन और रैली कोई नई बात नहीं है. राजधानी में साल 2022 के बाद नए वर्ष 2023 में भी लगातार धरना और प्रदर्शन का दौर देखने को मिल रहा है. सोमवार से पूरे प्रदेश भर के संविदा कर्मचारियों ने नियमितीकरण की मांग को लेकर मोर्चा खोल दिया है.

protest demanding regularization in raipur
रायपुर में नियमितीकरण की मांग को लेकर प्रदर्शन
author img

By

Published : Jan 17, 2023, 12:20 AM IST

रायपुर में नियमितीकरण की मांग को लेकर प्रदर्शन

रायपुर: प्रदेश भर के सभी जिलों में 16 जनवरी से 19 जनवरी तक धरना प्रदर्शन किया जाएगा. इसके बाद प्रदेश स्तर पर 54 विभागों में संविदा पर काम करने वाले कर्मचारी प्रदेश स्तर पर 20 जनवरी को प्रदर्शन करेंगे.

10 दिनों के अंदर नियमितीकरण का वादा किया था: सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ का कहना है कि कांग्रेस ने सरकार बनने के बाद 10 दिनों के अंदर नियमितीकरण का वादा किया था. लेकिन सरकार के 4 साल बीतने के बाद भी सरकार ने संविदा कर्मचारियों को नियमित नहीं किया है. जिसके कारण संविदा कर्मचारियों में आक्रोश और नाराजगी देखने को मिल रही है. सरकार संविदा कर्मचारियों को 30 जनवरी तक नियमित नहीं करती है. तो अनिश्चितकालीन आंदोलन करेंगे.

प्रदेश में कर्मचारियों की संख्या 45 हजार के करीब: संविदा में काम करने वाले प्रदेश भर में कर्मचारियों की संख्या लगभग 45 हजार है. जो प्रदेश भर के 56 विभागों में पिछले कई वर्षों से संविदा में काम कर रहे हैं. कांग्रेस सरकार ने चुनाव पूर्व इन्हें 10 दिनों में नियमित करने का वादा किया था. लेकिन सरकार की वादाखिलाफी को लेकर प्रदेश भर के संविदा कर्मचारी सड़क पर उतरकर लड़ाई लड़ने को मजबूर है. संविदा पर काम करने वाले कर्मचारी प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग, जल संसाधन विभाग, कलेक्ट्रेट कार्यालय, मंत्रालय पीडब्ल्यूडी विभाग, वन विभाग, शिक्षा विभाग जैसे तमाम विभागों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Raipur latest news : मितानिनों का एक दिवसीय धरना,पांच सूत्रीय मांग को लेकर आंदोलन की चेतावनी


कांग्रेस ने संविदा कर्मचारियों को नियमित करने का वादा किया था: छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ के रायपुर जिला संयोजक शेख मुस्तकीम का कहना है कि "सरकार बनने के पहले कांग्रेस ने संविदा कर्मचारियों को नियमित करने का वादा किया था. लेकिन सरकार बने आज 4 साल बीत गए हैं. बावजूद संविदा कर्मचारियों को नियमित नहीं किया है, जिसके कारण प्रदेशभर के संविदा कर्मचारी 16 जनवरी से 19 जनवरी तक जिला स्तर पर नियमितीकरण की मांग को लेकर प्रदर्शन करने को मजबूर हैं. इसके साथ ही 20 जनवरी को प्रदेश स्तर पर राजधानी रायपुर में कर्मचारी प्रदर्शन करेंगे."

रायपुर में नियमितीकरण की मांग को लेकर प्रदर्शन

रायपुर: प्रदेश भर के सभी जिलों में 16 जनवरी से 19 जनवरी तक धरना प्रदर्शन किया जाएगा. इसके बाद प्रदेश स्तर पर 54 विभागों में संविदा पर काम करने वाले कर्मचारी प्रदेश स्तर पर 20 जनवरी को प्रदर्शन करेंगे.

10 दिनों के अंदर नियमितीकरण का वादा किया था: सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ का कहना है कि कांग्रेस ने सरकार बनने के बाद 10 दिनों के अंदर नियमितीकरण का वादा किया था. लेकिन सरकार के 4 साल बीतने के बाद भी सरकार ने संविदा कर्मचारियों को नियमित नहीं किया है. जिसके कारण संविदा कर्मचारियों में आक्रोश और नाराजगी देखने को मिल रही है. सरकार संविदा कर्मचारियों को 30 जनवरी तक नियमित नहीं करती है. तो अनिश्चितकालीन आंदोलन करेंगे.

प्रदेश में कर्मचारियों की संख्या 45 हजार के करीब: संविदा में काम करने वाले प्रदेश भर में कर्मचारियों की संख्या लगभग 45 हजार है. जो प्रदेश भर के 56 विभागों में पिछले कई वर्षों से संविदा में काम कर रहे हैं. कांग्रेस सरकार ने चुनाव पूर्व इन्हें 10 दिनों में नियमित करने का वादा किया था. लेकिन सरकार की वादाखिलाफी को लेकर प्रदेश भर के संविदा कर्मचारी सड़क पर उतरकर लड़ाई लड़ने को मजबूर है. संविदा पर काम करने वाले कर्मचारी प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग, जल संसाधन विभाग, कलेक्ट्रेट कार्यालय, मंत्रालय पीडब्ल्यूडी विभाग, वन विभाग, शिक्षा विभाग जैसे तमाम विभागों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Raipur latest news : मितानिनों का एक दिवसीय धरना,पांच सूत्रीय मांग को लेकर आंदोलन की चेतावनी


कांग्रेस ने संविदा कर्मचारियों को नियमित करने का वादा किया था: छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ के रायपुर जिला संयोजक शेख मुस्तकीम का कहना है कि "सरकार बनने के पहले कांग्रेस ने संविदा कर्मचारियों को नियमित करने का वादा किया था. लेकिन सरकार बने आज 4 साल बीत गए हैं. बावजूद संविदा कर्मचारियों को नियमित नहीं किया है, जिसके कारण प्रदेशभर के संविदा कर्मचारी 16 जनवरी से 19 जनवरी तक जिला स्तर पर नियमितीकरण की मांग को लेकर प्रदर्शन करने को मजबूर हैं. इसके साथ ही 20 जनवरी को प्रदेश स्तर पर राजधानी रायपुर में कर्मचारी प्रदर्शन करेंगे."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.