रायपुर:एक्सप्रेस-वे की जांच के बाद एनआईटी ने अपनी पहली रिपोर्ट सड़क विकास निगम को सौंप दी है. इसमें खुलासा हुआ है कि तेलीबांधा एप्रोच रोड के कंपेशन में मुरुम की मात्रा कम मिली है. इसके बाद पीडब्ल्यूडी के सचिव ने कंसलटेंट कंपनी मेसर्स लॉयन इंजीनियरिंग पर कार्रवाई की है. साथ ही कंपनी से रिकवरी भी की जाएगी.
बता दें कि कंसलटेंट कंपनी पर एक्सप्रेस-वे की देखरेख का काम, क्वॉलिटी मेंटेनेंस और प्रोग्रेस की जिम्मेदारी थी. वहीं एनआईटी की जांच के दौरान तेलीबांधा एप्रोच रोड में 2 फुट के नीचे मुरुम की मात्रा कम निकली है.