ETV Bharat / state

SPECIAL: सोने की कीमत में कमी के साथ दुकानों में बढ़ने लगी भीड़ - jewelery market raipur

सोने की कीमतों में पिछले एक से डेढ़ महीने में ₹8000 से ज्यादा की गिरावट देखी गई है. सोने का दाम कम होने के चलते सराफा बाजारों में ज्यादा रौनक दिखाई पड़ रही है. कोरोनाकाल के बाद लगातार सभी सेक्टर में महंगाई बढ़ रही है, लेकिन पहले के मुकाबले अब सोने का भाव थोड़ा कम हुआ है. इसलिए अब ज्यादा लोग सोना खरीदने पहुंच रहे हैं.

due-to-the-constantly-decreasing-prices-of-gold-people-are-coming-to-buy-large-number-in-the-jewelery-market
लगातार कम हो रहे सोने का दाम
author img

By

Published : Mar 4, 2021, 10:36 PM IST

Updated : Mar 4, 2021, 10:44 PM IST

रायपुर: दुनिया में भारत सोने की सबसे ज्यादा खपत करने वाले देशों में से एक है. पारंपरिक रूप से देश में सोने की ज्यादातर खपत आभूषणों की है. यही कारण है कि त्योहारी सीजन और शादी-ब्याह के मौसम में देश में सोने के दाम बढ़ जाते हैं. हालांकि सिर्फ शादियों के मौसम में इस पीली धातु की कीमत नहीं बढ़ती. तमाम ऐसे कारण हैं, जो सोने के दाम को चढ़ाते और गिराते हैं. देश में सोने की मांग काफी कुछ सांस्कृतिक, परंपरा, इन्वेस्टमेंट और सौंदर्य से जुड़ी हुई है.

सोने की कीमत में कमी के साथ दुकानों में बढ़ने लगी भीड़

आयात शुल्क कम होने से कीमत में आई गिरावट

सोने की कीमतों में पिछले एक से डेढ़ महीने में ₹8000 से ज्यादा की गिरावट देखी गई है. विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना वैक्सीन आने से सोने के आयात पर लगने वाली ड्यूटी में कटौती के चलते दाम गिर रहे हैं. बजट में सोने के आयात पर लगने वाले 12.5% शुल्क को घटाकर 7.5 % कर दिया गया है. इस वजह से बाजारों में सोने की कीमत लगातार गिर रही है. लगातार सोने की कीमत गिरने से ग्राहकों के लिए एक सुनहरा मौका बन गया है.

Due to the constantly decreasing prices of gold, people are coming to buy large number in the jewelery market
लगातार कम हो रहे सोने का दाम, सराफा बाजारों में बढ़ी रौनक

एक हफ्ते में 2000 से ज्यादा कम हुआ दाम

भंसाली ज्वेलर्स के मालिक अनिल भंसाली ने बताया कि भारत सरकार की तरफ से एक्साइज ड्यूटी कम की गई है. इस वजह से सोने के दाम देश में कम हो गए हैं. वहीं इंटरनेशनल मार्केट में उठाव कम होने की वजह से भी सोने के दाम नीचे आए हैं. यह ग्राहकों के लिए सोना खरीदी का अच्छा मौका है. भविष्य में सोने के दाम इससे नीचे होने की उम्मीद कम नजर आ रही है. उन्होंने बताया कि पिछले साल सोने के दाम ज्यादा होने के चलते ग्राहक कम सोना खरीद रहे थे. अब सोने का दाम कम होने के चलते सराफा बाजारों में ज्यादा रौनक दिखाई पड़ रही है. शादियों का मौसम चल रहा है. लिहाजा काफी सोना ऑर्डर हो रहा है. एक हफ्ते पहले सोने का दाम 48,500 था. अब 46,200 हो गया है. यानी 2000 से ज्यादा दाम गिरे हैं.

Due to the constantly decreasing prices of gold, people are coming to buy large number in the jewelery market
लगातार कम हो रहे सोने का दाम, सराफा बाजारों में बढ़ी रौनक

रायपुर: बजट में मिली राहत से सराफा बाजार में आई रौनक

दाम कम होने से बाजारों में दिख रही रौनक

ज्वेलर्स पंकज जैन ने बताया कि लगातार सोने के दाम कम होने से बाजार में रौनक देखने को मिल रही है. यह सोने का अबतक का सबसे कम भाव है. लोग शादी-ब्याह के लिए खरीदारी कर रहे हैं. 1 हफ्ते में सोने की प्राइस ₹2000 कम हो गई है. इससे ग्राहकी और बढ़ी है. उन्होंने बताया कि आगे और भी दाम कम होने की उम्मीद दिखाई पड़ रही है. इससे बाजार में और ज्यादा रौनक बढ़ेगी.

Due to the constantly decreasing prices of gold, people are coming to buy large number in the jewelery market
लगातार कम हो रहे सोने का दाम, सराफा बाजारों में बढ़ी रौनक

पिछले साल के मुकाबले इस साल ग्राहकी ज्यादा

सोना खरीदने ज्वेलरी शॉप पहुंच रहे ग्राहकों का कहना है कि सोने के दाम कम होने से बाजारों में अच्छी खासी रौनक देखने को मिल रही है. दुकानों में भी भीड़ है. कुछ ग्राहकों ने बताया कि उनके यहां शादी पिछले साल थी. उसके बावजूद वे सोना लेने अभी पहुंचे हैं. उन्होंने बताया कि पिछले साल सोने का भाव ज्यादा था. अब कम हो गए हैं. लिहाजा वे अभी खरीदारी कर रहे हैं. कोरोनाकाल के बाद लगातार सभी सेक्टर में महंगाई बढ़ रही है, लेकिन पहले के मुकाबले अब सोने का भाव थोड़ा कम हुआ है. इसलिए ज्यादा लोग सोना खरीदने पहुंच रहे हैं.

Due to the constantly decreasing prices of gold, people are coming to buy large number in the jewelery market
लगातार कम हो रहे सोने का दाम, सराफा बाजारों में बढ़ी रौनक

नए साल पर सोने और चांदी की कीमतों में आई गिरावट !

सोने के दामों में भारी गिरावट

  • 4 फरवरी 2020 को सोने का भाव- 49,075
  • 12 फरवरी 2020 को सोने का भाव- 48,845
  • 20 फरवरी 2020 को सोने का भाव- 47,900
  • 25 फरवरी 2020 को सोने का भाव- 47,965
  • 3 मार्च 2020 को सोने का भाव- 46,530

रायपुर: दुनिया में भारत सोने की सबसे ज्यादा खपत करने वाले देशों में से एक है. पारंपरिक रूप से देश में सोने की ज्यादातर खपत आभूषणों की है. यही कारण है कि त्योहारी सीजन और शादी-ब्याह के मौसम में देश में सोने के दाम बढ़ जाते हैं. हालांकि सिर्फ शादियों के मौसम में इस पीली धातु की कीमत नहीं बढ़ती. तमाम ऐसे कारण हैं, जो सोने के दाम को चढ़ाते और गिराते हैं. देश में सोने की मांग काफी कुछ सांस्कृतिक, परंपरा, इन्वेस्टमेंट और सौंदर्य से जुड़ी हुई है.

सोने की कीमत में कमी के साथ दुकानों में बढ़ने लगी भीड़

आयात शुल्क कम होने से कीमत में आई गिरावट

सोने की कीमतों में पिछले एक से डेढ़ महीने में ₹8000 से ज्यादा की गिरावट देखी गई है. विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना वैक्सीन आने से सोने के आयात पर लगने वाली ड्यूटी में कटौती के चलते दाम गिर रहे हैं. बजट में सोने के आयात पर लगने वाले 12.5% शुल्क को घटाकर 7.5 % कर दिया गया है. इस वजह से बाजारों में सोने की कीमत लगातार गिर रही है. लगातार सोने की कीमत गिरने से ग्राहकों के लिए एक सुनहरा मौका बन गया है.

Due to the constantly decreasing prices of gold, people are coming to buy large number in the jewelery market
लगातार कम हो रहे सोने का दाम, सराफा बाजारों में बढ़ी रौनक

एक हफ्ते में 2000 से ज्यादा कम हुआ दाम

भंसाली ज्वेलर्स के मालिक अनिल भंसाली ने बताया कि भारत सरकार की तरफ से एक्साइज ड्यूटी कम की गई है. इस वजह से सोने के दाम देश में कम हो गए हैं. वहीं इंटरनेशनल मार्केट में उठाव कम होने की वजह से भी सोने के दाम नीचे आए हैं. यह ग्राहकों के लिए सोना खरीदी का अच्छा मौका है. भविष्य में सोने के दाम इससे नीचे होने की उम्मीद कम नजर आ रही है. उन्होंने बताया कि पिछले साल सोने के दाम ज्यादा होने के चलते ग्राहक कम सोना खरीद रहे थे. अब सोने का दाम कम होने के चलते सराफा बाजारों में ज्यादा रौनक दिखाई पड़ रही है. शादियों का मौसम चल रहा है. लिहाजा काफी सोना ऑर्डर हो रहा है. एक हफ्ते पहले सोने का दाम 48,500 था. अब 46,200 हो गया है. यानी 2000 से ज्यादा दाम गिरे हैं.

Due to the constantly decreasing prices of gold, people are coming to buy large number in the jewelery market
लगातार कम हो रहे सोने का दाम, सराफा बाजारों में बढ़ी रौनक

रायपुर: बजट में मिली राहत से सराफा बाजार में आई रौनक

दाम कम होने से बाजारों में दिख रही रौनक

ज्वेलर्स पंकज जैन ने बताया कि लगातार सोने के दाम कम होने से बाजार में रौनक देखने को मिल रही है. यह सोने का अबतक का सबसे कम भाव है. लोग शादी-ब्याह के लिए खरीदारी कर रहे हैं. 1 हफ्ते में सोने की प्राइस ₹2000 कम हो गई है. इससे ग्राहकी और बढ़ी है. उन्होंने बताया कि आगे और भी दाम कम होने की उम्मीद दिखाई पड़ रही है. इससे बाजार में और ज्यादा रौनक बढ़ेगी.

Due to the constantly decreasing prices of gold, people are coming to buy large number in the jewelery market
लगातार कम हो रहे सोने का दाम, सराफा बाजारों में बढ़ी रौनक

पिछले साल के मुकाबले इस साल ग्राहकी ज्यादा

सोना खरीदने ज्वेलरी शॉप पहुंच रहे ग्राहकों का कहना है कि सोने के दाम कम होने से बाजारों में अच्छी खासी रौनक देखने को मिल रही है. दुकानों में भी भीड़ है. कुछ ग्राहकों ने बताया कि उनके यहां शादी पिछले साल थी. उसके बावजूद वे सोना लेने अभी पहुंचे हैं. उन्होंने बताया कि पिछले साल सोने का भाव ज्यादा था. अब कम हो गए हैं. लिहाजा वे अभी खरीदारी कर रहे हैं. कोरोनाकाल के बाद लगातार सभी सेक्टर में महंगाई बढ़ रही है, लेकिन पहले के मुकाबले अब सोने का भाव थोड़ा कम हुआ है. इसलिए ज्यादा लोग सोना खरीदने पहुंच रहे हैं.

Due to the constantly decreasing prices of gold, people are coming to buy large number in the jewelery market
लगातार कम हो रहे सोने का दाम, सराफा बाजारों में बढ़ी रौनक

नए साल पर सोने और चांदी की कीमतों में आई गिरावट !

सोने के दामों में भारी गिरावट

  • 4 फरवरी 2020 को सोने का भाव- 49,075
  • 12 फरवरी 2020 को सोने का भाव- 48,845
  • 20 फरवरी 2020 को सोने का भाव- 47,900
  • 25 फरवरी 2020 को सोने का भाव- 47,965
  • 3 मार्च 2020 को सोने का भाव- 46,530
Last Updated : Mar 4, 2021, 10:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.