रायपुर : राजधानी एक बार फिर गोलियों की आवाज से दहल उठी है. शहर के सिविल लाइन थाने इलाके में शाम ढलते ही गोलियों की गूंज सुनाई पड़ी. सिविल लाइन स्थित आईसीआई बैंक के सामने शामियाना पैलेस में सीएएफ के एक जवान ने खुद को गोली मार ली.
आरक्षक को लहूलुहान हालत में अम्बेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है. आरक्षक सिविल लाइन में पदस्थ है. बताया जा रहा है कि आरक्षक का नाम उग्रसेन द्विवेदी है.
हालांकि आरक्षक ने खुद को गोली क्यों मारी. इसकी पड़ताल की जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइन पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पहुंचकर जांच में जुटे हैं.