ETV Bharat / state

ED Action: महापौर एजाज ढेबर के घर पहुंची ईडी, विरोध में जुटे कांग्रेसियों ने ढोल नगाड़े के साथ की पीएम के खिलाफ नारेबाजी - बलदेव सिंह भाटिया

छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्रवाई का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है. अधिकारियों, नेताओं के ठिकानों पर छापेमारी का सिलसिला बदस्तूर जारी है. इसे लेकर सूबे की सियासत का पारा भी खूब हाई है. इस बार ईडी के निशाने पर रायपुर के महापौर एजाज ढेबर आए हैं, जिनके घर पर बुधवार सुबह से ही कार्रवाई चल रही है.Mayor Aijaz Dhebar

Mayor Aijaz Dhebar
महापौर एजाज ढेबर के घर पहुंची ईडी
author img

By

Published : Mar 29, 2023, 6:46 PM IST

महापौर एजाज ढेबर के घर पहुंची ईडी

रायपुर: ईडी की कार्रवाई की जद में इस बार महापौर एजाज ढेबर आ गए हैं. बुधवार को ईडी ने महापौर एजाज ढेबर के घर छापा मारा. ईडी की कार्रवाई के विरोध में कांग्रेसी महापौर के घर के सामने डटे रहे. कांग्रेस कार्यकर्ता केंद्र सरकार के खिलाफ ढोल नगाड़ों के साथ जमकर नारेबाजी की. इस विरोध प्रदर्शन में संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, पूर्व महापौर व सभापति प्रमोद दुबे के साथ ही एमआईसी के सभी सदस्य और पदाधिकारी मौजूद थे.

नरेंद्र मोदी के खिलाफ महिलाओं ने की जमकर नारेबाजी: विरोध प्रदर्शन में पुरुषों से ज्यादा संख्या महिलाओं की रही. जैसे जैसे ईडी के छापे की खबर फैलती गई, तपती दोपहरी की परवाह किए बिना कार्यकर्ता एजाज ढेबर के घर के बाहर जुटते गए. ढोल नगाड़ों के साथ 'मोदी जब जब डरता है, ईडी को आगे करता है', 'मोदी तेरी तानाशाही नहीं चलेगी', 'एजाज भैया ज़िंदाबाद' के नारे लगते रहे. प्रदर्शनकारी अंदर जाकर एजाज ढेबर से मिलना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया. इस बीच एजाज ढेबर समर्थकों और पुलिस के बीच खींचातानी भी हुई.

Chhattisgarh ED Raids छत्तीसगढ़ में फिर पहुंची ED, सीएम भूपेश ने कहा-अमित शाह के शब्दों में क्रोनोलॉजी समझिए

भिलाई में भी चल रही है ईडी की कार्रवाई: रायपुर में महापौर एजाज ढेबर के साथ ही ईडी ने दुर्ग-भिलाई में भी 9 से अधिक स्थानों पर अलग-अलग लोगों पर कार्रवाई की है. रायपुर में शराब कारोबारी बलदेव सिंह भाटिया के साथ ही भिलाई के होटल संचालक विनोद सिंह के यहां भी ईडी की कार्रवाई चल रही है.

महापौर एजाज ढेबर के घर पहुंची ईडी

रायपुर: ईडी की कार्रवाई की जद में इस बार महापौर एजाज ढेबर आ गए हैं. बुधवार को ईडी ने महापौर एजाज ढेबर के घर छापा मारा. ईडी की कार्रवाई के विरोध में कांग्रेसी महापौर के घर के सामने डटे रहे. कांग्रेस कार्यकर्ता केंद्र सरकार के खिलाफ ढोल नगाड़ों के साथ जमकर नारेबाजी की. इस विरोध प्रदर्शन में संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, पूर्व महापौर व सभापति प्रमोद दुबे के साथ ही एमआईसी के सभी सदस्य और पदाधिकारी मौजूद थे.

नरेंद्र मोदी के खिलाफ महिलाओं ने की जमकर नारेबाजी: विरोध प्रदर्शन में पुरुषों से ज्यादा संख्या महिलाओं की रही. जैसे जैसे ईडी के छापे की खबर फैलती गई, तपती दोपहरी की परवाह किए बिना कार्यकर्ता एजाज ढेबर के घर के बाहर जुटते गए. ढोल नगाड़ों के साथ 'मोदी जब जब डरता है, ईडी को आगे करता है', 'मोदी तेरी तानाशाही नहीं चलेगी', 'एजाज भैया ज़िंदाबाद' के नारे लगते रहे. प्रदर्शनकारी अंदर जाकर एजाज ढेबर से मिलना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया. इस बीच एजाज ढेबर समर्थकों और पुलिस के बीच खींचातानी भी हुई.

Chhattisgarh ED Raids छत्तीसगढ़ में फिर पहुंची ED, सीएम भूपेश ने कहा-अमित शाह के शब्दों में क्रोनोलॉजी समझिए

भिलाई में भी चल रही है ईडी की कार्रवाई: रायपुर में महापौर एजाज ढेबर के साथ ही ईडी ने दुर्ग-भिलाई में भी 9 से अधिक स्थानों पर अलग-अलग लोगों पर कार्रवाई की है. रायपुर में शराब कारोबारी बलदेव सिंह भाटिया के साथ ही भिलाई के होटल संचालक विनोद सिंह के यहां भी ईडी की कार्रवाई चल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.