रायपुर: ईडी की कार्रवाई की जद में इस बार महापौर एजाज ढेबर आ गए हैं. बुधवार को ईडी ने महापौर एजाज ढेबर के घर छापा मारा. ईडी की कार्रवाई के विरोध में कांग्रेसी महापौर के घर के सामने डटे रहे. कांग्रेस कार्यकर्ता केंद्र सरकार के खिलाफ ढोल नगाड़ों के साथ जमकर नारेबाजी की. इस विरोध प्रदर्शन में संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, पूर्व महापौर व सभापति प्रमोद दुबे के साथ ही एमआईसी के सभी सदस्य और पदाधिकारी मौजूद थे.
नरेंद्र मोदी के खिलाफ महिलाओं ने की जमकर नारेबाजी: विरोध प्रदर्शन में पुरुषों से ज्यादा संख्या महिलाओं की रही. जैसे जैसे ईडी के छापे की खबर फैलती गई, तपती दोपहरी की परवाह किए बिना कार्यकर्ता एजाज ढेबर के घर के बाहर जुटते गए. ढोल नगाड़ों के साथ 'मोदी जब जब डरता है, ईडी को आगे करता है', 'मोदी तेरी तानाशाही नहीं चलेगी', 'एजाज भैया ज़िंदाबाद' के नारे लगते रहे. प्रदर्शनकारी अंदर जाकर एजाज ढेबर से मिलना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया. इस बीच एजाज ढेबर समर्थकों और पुलिस के बीच खींचातानी भी हुई.
भिलाई में भी चल रही है ईडी की कार्रवाई: रायपुर में महापौर एजाज ढेबर के साथ ही ईडी ने दुर्ग-भिलाई में भी 9 से अधिक स्थानों पर अलग-अलग लोगों पर कार्रवाई की है. रायपुर में शराब कारोबारी बलदेव सिंह भाटिया के साथ ही भिलाई के होटल संचालक विनोद सिंह के यहां भी ईडी की कार्रवाई चल रही है.