रायपुरः सत्ता में वापसी के साथ ही कांग्रेस के नेता छत्तीसगढ़ में तीज-त्योहार में जनता के साथ खास तौर से शामिल हो रहे हैं. राज्य के प्रमुख त्योहारों में छुट्टी के ऐलान से लेकर मंत्रियों का लोगों के बीच पहुंचना, एक नई शुरुआत का इशारा है. इसी क्रम में अब कांग्रेस ने चुनाव में स्थानीय भाषा गोंडी का प्रयोग कर मतदाताओं को रिझाने की कोशिश की है.
चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने गोंडी भाषा में चुनाव प्रचार सामग्री छपवाई है. इसमें पोस्टरों और बैनरों में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम का संदेश छापा गया है. इसमें मरकाम गोंडी भाषा में मतदाताओं से कांग्रेस के पक्ष में वोट देने की अपील कर रहे हैं.
पढे़ें : सरगुजा : नए ट्रैफिक रूल्स के तहत लगा अब तक का सबसे बड़ा जुर्माना
कांग्रेस मीडिया प्रदेश अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने बताया कि, कांग्रेस लगातार स्थानीय तीज-त्योहारों और बोली भाषाओं को महत्व दे रही है. उसी के मद्देनजर चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव में गोंडी भाषा में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम का संदेश मतदाताओं को दिया गया है.
जरूरत पड़ने पर स्थानीय भाषा को कामकाज में करेंगे शामिल
शैलेश नितिन त्रिवेदी ने बताया कि आने वाले समय में शासकीय कार्यों में भी सरकार स्थानीय बोली-भाषाओं के उपयोग पर विचार किया जा रही है ताकि लोगों को कामकाज में किसी तरह की परेशानी न हो.