रायपुर: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम 2 जनवरी को छत्तीसगढ़ की अस्मिता पर बनी फिल्म 'जोहार छत्तीसगढ़' देखने श्याम टॉकीज पहुंचे. इस दौरान उनका परिवार भी उनके साथ मौजूद रहा. मोहन मरकाम ने अपने परिवार के साथ फिल्म का आनंद लिया. साथ ही अन्य लोगों से भी इस फिल्म को देखने की अपील की.
बता दें कि लगातार इस फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिलने के बाद अब आम जनता के साथ जनप्रतिनिधि भी बड़ी संख्या में थिएटर पहुंच रहे हैं. वहीं इससे पहले जेसीसी (जे) सुप्रीमो अजीत जोगी ने भी फिल्म देखकर इसे टैक्स फ्री करने की मांग की थी.