रायपुर: केंद्र सरकार की नई भर्ती योजना, अग्निपथ योजना का लगातार देशभर में विरोध हो रहा है. इस कड़ी में अब छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी नई सेना भर्ती योजना अग्निपथ के विरोध में विधानसभा स्तर पर सत्याग्रह करने जा रही है. रायपुर में अग्निपथ के खिलाफ कांग्रेस का सत्याग्रह 27 जून को किया जाएगा. एक दिवसीय शांतिपूर्ण सत्याग्रह प्रदेश के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र में किया जाएगा. इस सत्याग्रह में मंत्री और विधायक भी भाग लेंगे.
रविन्द्र चौबे का केन्द्र पर तंज: कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा "केन्द्र की योजना लगातार असफल हो रही है. 27 जून को अग्निपथ योजना के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा विधानसभा में सत्याग्रह किया जाएगा. केंद्र सरकार अगर कोई नई योजना ला रही है तो उससे पहले उन्हें सैन्य अधिकारियों से चर्चा कर लेनी थी. कारगिल युद्ध के हीरो ने भी इस योजना का विरोध किया है."
नेता और विधायक करेंगे सत्याग्रह की अगुवाई: अग्निपथ योजना के खिलाफ हो रहे सत्याग्रह में मंत्री समेत विधायक भी अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में सत्याग्रह करेंगे. क्षेत्रीय विधायक सहित वरिष्ठ नेताओं, पार्टी पदाधिकारियों की मौजूदगी में शांतिपूर्ण सत्याग्रह किया जाएगा. प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सत्याग्रह के लिए अलग-अलग प्रभारी बनाए हैं.
यह भी पढ़ें: CG Culture Council Meeting: छत्तीसगढ़ के घर-घर में पहुंचेगी शिल्पकला
ये नेता करेंगे अगुवाई: पाटन विधानसभा क्षेत्र में सत्याग्रह की अगुवाई मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे. इसी तरह कोण्डागांव विधानसभा क्षेत्र में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, सक्ती विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, अंबिकापुर मंत्री टीएस सिंहदेव, दुर्ग ग्रामीण मंत्री ताम्रध्वज साहू, साजा मंत्री रविन्द्र चौबे, आरंग मंत्री शिवकुमार डहरिया, प्रतापपुर मंत्री प्रेमसाय सिंह, कवर्धा मंत्री मो. अकबर, कोरबा मंत्री जयसिंह अग्रवाल, कोंटा मंत्री कवासी लखमा, सीतापुर मंत्री अमरजीत भगत, डौंडीलोहारा मंत्री अनिला भेड़िया, अहिवारा मंत्री रूद्र कुमार, खरसिया मंत्री उमेश पटेल, भानुप्रतापपुर विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज मंडावी, भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कामरो, मन्द्रेगढ़ विधायक विनय जयसवाल, बैकुठपुर विधायक अंबिका सिंहदेव, प्रेमनगर विधायक खेलसाय सिंह, भटगांव विधायक परसनाथ राजवाड़े, रामानुजगंज विधायक बृहस्पति सिंह के अलावा अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में विधायक और कांग्रेस के नेता सत्याग्रह पर बैठेंगे.