रायपुर: छत्तीसगढ़ में बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केन्द्र सरकार के खिलाफ "रेल रोको आंदोलन" किया है. रायपुर में भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता "रेल रोको आंदोलन" में शामिल हुए. संसदीय सचिव और विधायक विकास उपाध्याय प्रदर्शन के दौरान जमीन पर गिर गए. हालांकि फिर वो उठकर दोबारा प्रदर्शन में शामिल हुए.
जमीन पर गिर गए विकास उपाध्याय: दरअसल, बुधवार को रायपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से "रेल रोको आंदोलन" किया गया. इस दौरान बैरिकेड तोड़कर जैसे ही विकास उपाध्याय रेलवे स्टेशन में प्रवेश करने की कोशिश करने लगे. उस दौरान भीड़ और धक्कामुखी के कारण वो जमीन पर गिर गए. इसके बाद उठकर तुरंत वो रेलवे स्टेशन की ओर गए. इस दौरान रेलवे स्टेशन पर काफी देर तक हंगामा मचा रहा. भारी संख्या में महिलाएं और पुरुष आंदोलन में शामिल हुए.
अचानक ट्रेनें रद्द की जा रही है. लगातार ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को काफी दिक्कतें हो रही है. यही कारण है कि हम रेल रोको आंदोलन कर रहे हैं. यदि केंद्र सरकार जल्द इस मामले को लेकर नहीं जगी तो आगे हम उग्र प्रदर्शन करेंगे. -विकास उपाध्याय, संसदीय सचिव एवं विधायक
बैरिकेड्स तोड़कर आगे बढ़े प्रदर्शनकारी: रायपुर में भी रेल रोको आंदोलन किया गया. सैकड़ों की तादाद में कांग्रेसी कार्यकर्ता रेलवे स्टेशन के बाहर हनुमान मंदिर के पास जमा हुए. उसके बाद रेलवे स्टेशन की ओर कूच किए. इन कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए आरपीएफ सहित पुलिस बल तैनात किया गया. बेरिकेट्स लगाए गए थे. लेकिन उग्र प्रदर्शनकारी बैरिकेड तोड़कर आगे बढ़े. प्रदर्शन कर रहे हैं कांग्रेसियों ने बेरिकेट्स तोड़ने की कोशिश की. इस बीच सुरक्षा कर्मियों और कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झड़प भी हुई. इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ता बैरिकेड तोड़कर रेलवे स्टेशन में घुस गए. बाद में सभी कार्यकर्ता रेलवे ट्रैक पर चढ़ गए और जोरदार प्रदर्शन करने लगे.
लगातार रद्द हो रही ट्रेन के विरोध में किया गया आंदोलन: बता दें कि रेलवे पिछले कई दिनों से छत्तीसगढ़ में लगातार ट्रेनों को रद्द कर रहा है. इसे लेकर कांग्रेस ने काफी पहले "रेल रोको आंदोलन" का ऐलान कर दिया था. उससे संबंधित समस्याओं को लेकर कांग्रेस ने आज प्रदेश व्यापी रेल रोको आंदोलन का ऐलान किया था. प्रदेश भर में अलग-अलग जगह पर कांग्रेस ने रेल रोककर केन्द्र सरकार और रेलवे का विरोध किया है. इस दौरान सैकड़ों की तादाद में कांग्रेसी कार्यकर्ता जगह-जगह रेलवे स्टेशन और रेलवे ट्रैक पर नजर आए. ट्रेन रोककर कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने केन्द्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. काफी देर तक ये हंगामा चलता रहा. हालांकि बाद में सुरक्षाकर्मियों ने इन प्रदर्शनकारियों को रेलवे ट्रैक से हटाया.