रायपुर: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में हुई घटना के विरोध में देश सहित प्रदेश के कई जिलों में जगह-जगह विरोध-प्रदर्शन किया जा रहा है. इसी कड़ी में मंगलवार को रायपुर शहर के फायर ब्रिगेड चौक पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के बैनर तले कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने धरना दिया. इसके साथ ही कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम SDM को ज्ञापन सौंपा. साथ ही इस घटना को शर्मनाक बताते हुए कांग्रेस पार्टी ने इसकी निंदा की.
पढ़ें- बेमेतरा: हाथरस की घटना का चौतरफा विरोध, नगरवासियों ने कैंडल जलाकर दी श्रद्धांजलि
कई दिनों से जारी विरोध-प्रदर्शन का सिलसिला
मंगलवार के प्रदर्शन में महिला कांग्रेस के साथ ही आम लोग भी मौजूद थे. घटना को लेकर उन्होंने कहा कि यूपी के हाथरस में पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है. इस अपराध में जो भी आरोपी हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई कर उन्हें कड़ी सजा मिलनी चाहिए. इस घटना को लेकर बीते 10 दिनों से धरना और प्रदर्शन का सिलसिला जारी है और सभी लोग उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए घटना को लेकर विरोध जताते हुए प्रदर्शन कर रहे हैं. सभी चाहते हैं कि इस घटना के आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले और उन पर सख्त कार्रवाई हो.