रायपुर: राजधानी में कांग्रेस ने हाथरस गैंगरेप के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. राजीव भवन प्रदेश कार्यालय में पहले एक सभा का आयोजन किया गया. जिसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजभवन तक पैदल मार्च निकाला. नगरीय प्रशासन मंत्री शिवकुमार डहरिया और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा.
बता दें कि उत्तरप्रदेश के हाथरस में हुई गैंगरेप और हत्या के मामले में कांग्रेस प्रदेशभर में धरना प्रदर्शन कर रही है. इस घटना को लेकर पूरे देश में आक्रोश है. पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए तमाम राजनीतिक पार्टी आगे आ रही है. छत्तीसगढ़ में भी ब्लॉक,जिला और प्रदेश स्तर पर धरना प्रदर्शन किया गया. इसी कड़ी में रायपुर के राजीव भवन में एक सभा का आयोजन किया गया. मंत्री शिव डहरिया और प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के नेतृत्व में राजभवन तक पैदल मार्च निकाला गया, जहां राज भवन पहुंचकर राज्यपाल अनुसुइया उइके को ज्ञापन सौंपा गया.
पढ़ें- हाथरस केस: विरोध में कांग्रेस ने दिया एक दिवसीय धरना, राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन
हाथरस घटना की निंदा की
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि हाथरस में हुई घटना की हम कड़ी निंदा करने के साथ ही दोषियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की भी मांग करते हैं. आगे मरकाम ने यूपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि योगी सरकार पीड़िता को न्याय देने के बजाए दोषियों को बचाने का जो काम कर रही है, वह धोर निंदनीय है. आगे मरकाम ने कहा छत्तीसगढ़ में भी ऐसी घटनाओं को हम बर्दाश्त नहीं करेंगे.
मरकाम ने बीजेपी पर साधा निशाना
मरकाम ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ढ़ाई करोड़ जनता की उम्मीद पर खरी उतर रही है. प्रदेश में अगर ऐसी घटनाएं हुई तो उस पर 24 घंटे के भीतर कार्रवाई की गई. जो दोषी है, वह आज सलाखों के पीछे है. बीजेपी ऐसे मामलों में राजनीति कर रही है, जबकि प्रदेश सरकार गंभीर है और लोगों को न्याय दे रही है.