रायपुर: रायपुर में मोदी सरकार के खिलाफ और अडानी मु्ददे पर कांग्रेस बड़ा प्रदर्शन करने जा रही है. कांग्रेस यहां 13 मार्च को राजभवन का घेराव करेगी. कांग्रेस का आरोप है कि केन्द्र की ऐसी नीति के कारण देश को नुकसान हो रहा है.आज देश आर्थिक संकट से जूझ रहा है. ऐसे में भाजपा सरकार देश के महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे को अदानी ग्रुप को बेच रही है. मोदी सरकार अडाणी समूह में निवेश करने के लिए एसबीआई एलआईसी जैसी सार्वजनिक संस्थाओं को मजबूर कर रही है. इन संस्थाओं में देश की गरीब और मध्यमवर्गीय जनता का करोड़ों रुपए जमा है.इस राशि को जोखिम में डालने का काम केंद्र की मोदी सरकार कर रही है.
राज्यपाल को सौंपेंगे ज्ञापन: केन्द्र सरकार के नीति के विरोध में कांग्रेस देशभर में आंदोलन कर रही है. छत्तीसगढ़ में भी कई बार आंदोलन किया गया है. 13 मार्च को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कांग्रेस बड़ा प्रदर्शन करेगी. कांग्रेस राजभवन का घेराव कर अपना विरोध दर्ज कराएगी. रायपुर के अंबेडकर चौक पर एक बड़ी सभा रखी गई है, जिसमें कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम सहित पार्टी के तमाम बड़े नेता उपस्थित रहेंगे. सभा के बाद यह सभी नेता राजभवन के लिए कूच करेंगे और राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेंगे.
यह भी पढ़ें: mahila congress protest: सांसद संतोष पांडेय के कार्यालय का महिला कांग्रेस ने किया घेराव
कांग्रेस के दिग्गज नेता होंगे शामिल: इस आंदोलन में शामिल होने के लिए कांग्रेस की महासचिव और छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा सोमवार को रायपुर पहुंचेंगी. वो नियमित विमान से दिल्ली से रवाना होकर सुबह 9:40 में रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगी, जहां से वो सर्किट हाउस के लिए रवाना होंगी. सर्किट हाउस में रुकने के बाद सुबह 11 बजे वो अंबेडकर चौक रायपुर में आयोजित धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में शामिल होंगी. प्रदर्शन के बाद शाम 6 बजे नियमित विमान से वापस दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगी. इस आंदोलन में कांग्रेस के कई दिग्गज नेता शामिल होंगे.