रायपुर: भारत जोड़ो पदयात्रा की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में पदयात्रा की शुरुआत (padyatra in Chhattisgarh) की गई है. यह पदयात्रा छत्तीसगढ़ के सभी जिलों से लेकर ब्लॉक स्तर तक निकाली जाएगी. कांग्रेस की पदयात्रा फरवरी तक चलेगी. इसके माध्यम से कांग्रेस सीधे जनता तक जुड़ेगी और राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी देगी. इस पदयात्रा के माध्यम से कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है. यह यात्रा कांग्रेस को बूथ स्तर पर मजबूत करने की कवायद के तौर पर भी देखी जा रही है.
यह भी पढ़ें: रायपुर दशहरा उत्सव में नहीं दिख रहा कोरोना और महंगाई का असर
छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों में कांग्रेस की पदयात्रा: कांग्रेस देश भर में भारत जोड़ो पदयात्रा की शुरुआत की है, जिसका कांग्रेस को अच्छा रिस्पोंस मिल रहा है . यही वजह है कि कांग्रेस अब देश के अन्य राज्यों में भी पदयात्रा शुरू करने जा रही है. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ में भी इस पद यात्रा की रूपरेखा तैयार की गई . जिसकी शुरुआत आज गांधी जयंती के अवसर पर की गई.
पदयात्रा का उद्देश्य गांधी के विचारों को गांव तक पहुंचाना: इस दौरान कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा, महापौर एजाज ढेबर सहित पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए. सभी ने महात्मा गांधी पर अपने विचार व्यक्त किए. कार्यक्रम के बाद सभी नेता कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन के बाहर सड़क पर एकत्र हुए. एक विशाल रैली के रूप में पद यात्रा की शुरुआत हुई. पदयात्रा शहर के विभिन्न मार्गो में भ्रमण पर गांधी के विचारों को लोगों तक पहुंचाएगा.
यह भी पढ़ें: सीएम भूपेश बघेल का भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष पर तंज, जेपी नड्डा हैं रबर स्टैंप
फरवही तक कांग्रेस की पदयात्रा: बता दें कि 2 अक्टूबर से फरवरी तक हर बूथ तक कांग्रेस की पदयात्रा पहुंचेगी. पूरे 307 ब्लॉको में यात्रा चलेगी. हर मंडल को ईकाई बनाकर यात्रा बूथों तक जायेगी. सभी जिला ब्लॉक, मंडल यात्रा की कार्ययोजना बना कर प्रदेश कांग्रेस कमेटी में जमा किया है. सभी जिलों में कार्यकारिणी की बैठक कर यात्रा का मार्ग निर्धारित किया है तथा उसे पीसीसी में जमा किया.
कांग्रेस जनों की मानें तो राहुल गांधी की भारत जोड़ो पदयात्रा के साथ ही प्रदेश के सभी बूथ तक पदयात्रा आयोजित किया गया है. सभी 24,000 से अधिक पोलिंग बूथ तक यात्रा जायेगी. हर मतदान केंद्र अध्यक्ष और ब्लाक अध्यक्ष को पदयात्रा की जवाबदारी की गई है. एआईसीसी के कार्यक्रमों के अनुसार यात्रा कार्यक्रम चलेगा.