रायपुर: स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय कमल नारायण शर्मा की जयंती में नगर निगम के कोई अधिकारी नहीं पहुंचे, जिसे लेकर रायपुर नगर निगम के सभापति, नेता प्रतिपक्ष और कई भाजपा पार्षद शहीद स्मारक भवन में प्रतिमा के पास उपवास पर बैठ गए.
सांस्कृतिक विभाग ने एक आदेश जारी किया था, जिसमें बुधवार को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. कमल नारायण शर्मा की जयंती मनाने की बात कही गई थी. इसके बावजूद नगर निगम का कोई भी अधिकारी वहां नहीं पहुंचा. इतना ही नहीं स्मारक की सफाई भी नहीं की गई थी, जिससे पूरा स्मारक धूल से सना हुआ था. जिसे देखकर भाजपा पार्षद नाराजगी जताते हुए करीब 2 घंटे तक वहीं उपवास पर बैठे रहे.
जिम्मेदारों पर होगी कार्रवाई
अभी कुछ दिन पहले ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्व. कमल नारायण शर्मा की मूर्ति का अनावरण किया था, लेकिन गांधी के विचारों पर चलने की कसमें खाने वाले कांग्रेसी नेता आजादी के लिए कुर्बानी देने वाले वीर की जयंती पर नहीं पहुंचे. फिलहाल आयुक्त ने जिम्मेदार कर्मचारियों पर कार्रवाई की बात कही है.