रायपुर: कांग्रेस सांसद शशि थरूर रायपुर दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ मॉडल की बात की. उन्होंने कहा कि "लोग हमसे पूछते हैं कि यदि कांग्रेस दिल्ली में वापस आए तो किस किस्म की सरकार लेकर आएगी...तो गर्व से मैं कहता हूं कि आप छत्तीसगढ़ में आकर देखिए हमारी सरकार से लोग कैसे संतुष्ट (Congress MP Shashi Tharoor reached Raipur )हैं." यह बातें कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस नेशनल कॉन्क्लेव में कहीं. यह आयोजन दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में हो रहा है. यह दो दिवसीय आयोजन आज से शुरू हुआ है.
गुजरात मॉडल से बेहतर छत्तीसगढ़ मॉडल: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि "आज देश में गुजरात नहीं छत्तीसगढ़ मॉडल की चर्चा हो रही है. गुजरात मॉडल की चर्चा कर भाजपा की सरकार सत्ता में आई. लेकिन अब गुजरात मॉडल की कोई चर्चा नही कर रहा है. देखने में यही आ रहा है कि देश की लगभग सभी सम्पत्तियां बेची जा रही है. संभवतः यही गुजरात मॉडल है. जिसमें अमीर और अमीर हो गए हैं, गरीब और गरीब हो गए हैं. लेकिग हर आदमी के हाथ में काम हो, हर आदमी के जेब में पैसा जाए, यह छत्तीसगढ़ मॉडल है.''
यह भी पढ़ें: AIPC in Raipur: गुजरात मॉडल आज पूरा देश देख रहा: भूपेश बघेल
2 दिवसीय प्रोफेशनल कॉन्क्लेव की शुरुआत: प्रोफेशनल कॉन्क्लेव को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि 2 दिवसीय प्रोफेशनल कॉन्क्लेव की शुरुआत हुई है, जिसमें प्रोफेशनल कांग्रेस के अध्यक्ष शशि थरूर और एआईपीसी के विभिन्न राज्यों के राष्ट्रीय पदाधिकारी आरबीआई के पूर्व गवर्नर और प्रदेश प्रभारी भी शामिल हुए हैं.