रायपुर: छत्तीसगढ़ में मरवाही उपचुनाव से पहले जोगी परिवार की जाति को लेकर एक बार फिर सियासत शुरू हो गई है. अबकी बार जाति के मामले में उनके परिवार की बहू और अमित जोगी की पत्नी ऋचा जोगी फंसती नजर आ रही हैं. इस मामले को लेकर एक बार फिर कांग्रेस पार्टी सक्रिय होती दिख रही है.
कांग्रेस के विधायक शिशुपाल सोरी बुधवार को इस मामले में शिकायत करने राजभवन पहुंचे. संसदीय सचिव शिशुपाल सोरी के नेतृत्व में कांग्रेस विधायक की टीम ने राज्यपाल अनुसुइया उइके से मुलाकात की और ऋचा जोगी की जाति को निरस्त करने की मांग की.
ऋचा जोगी जाति मामला: 'जज और जल्लाद दोनों की भूमिका निभाना रही भूपेश सरकार'
शिशुपाल सोरी का आरोप
संसदीय सचिव शिशुपाल सोरी ने कहा कि 'अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र बना कर जोगी परिवार अभी तक मरवाही सीट पर नेतृत्व करते आ रहे हैं. जबकि यह सीट सही में जो आदिवासी वर्ग के हैं उन लोगों को जानी चाहिए. अजीत जोगी के समय भी हम लोगों ने इसे लेकर लड़ाई लड़ी और आज भी इसको लेकर लड़ाई लड़ रहे हैं. मरवाही का चुनाव होने वाला है. इसकी घोषणा हो गई है. ऐसे में ऋचा जोगी का अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र बनाया जाना यह संदेह पैदा करता है कि आनन-फानन में जिस तरह से जोगी जी ने प्रमाण पत्र बनाया था, जिस तरह से अमित ने जाति प्रमाण पत्र बनाया था. इसी तरह ऋचा का प्रमाण पत्र तैयार कर उन्हें मरवाही से चुनाव लड़ाने की तैयारी की जा रही है.