रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मुख्यमंत्री निवास पर कांग्रेस विधायक दल की बैठक खत्म हो गई है. बजट से पहले हो रही बैठक में सरकार विपक्ष के सवालों का जवाब देने के लिए रणनीति पर चर्चा हुई. इसके अलावा सभी कांग्रेस विधायकों और मंत्रियों को पूरे सत्र के दौरान विधानसभा में मौजूद रहने के निर्देश दिए गए हैं.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में कांग्रेस विधायक दल की बैठक में विधायकों को सत्र में मुद्दों पर जवाब देने और सरकार का पक्ष रखने के लिए भी विशेष दिशा-निर्देश दिया गया है. बैठक में मंगलवार को स्थगन प्रस्ताव की संभावनाओं को लेकर भी तैयार रहने पर चर्चा हुई. बैठक में सीएम भूपेश बघेल ने अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान किए गये कामों और मामलों की जानकारी विधायक दल को दी.