-
आज भारतीय निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त महोदय को पार्टी ने पत्र लिखकर हमारे दो प्रत्याशी - सरायपाली विधानसभा से श्री किस्मत लाल नंद जी एवं महासमुंद विधानसभा से श्रीमती राशि महिलांग जी को तत्काल सुरक्षा प्रदान करने का निवेदन किया है।
— Amit Ajit Jogi (@amitjogi) October 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के इन दोनो… pic.twitter.com/XPFLnVpTRn
">आज भारतीय निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त महोदय को पार्टी ने पत्र लिखकर हमारे दो प्रत्याशी - सरायपाली विधानसभा से श्री किस्मत लाल नंद जी एवं महासमुंद विधानसभा से श्रीमती राशि महिलांग जी को तत्काल सुरक्षा प्रदान करने का निवेदन किया है।
— Amit Ajit Jogi (@amitjogi) October 26, 2023
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के इन दोनो… pic.twitter.com/XPFLnVpTRnआज भारतीय निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त महोदय को पार्टी ने पत्र लिखकर हमारे दो प्रत्याशी - सरायपाली विधानसभा से श्री किस्मत लाल नंद जी एवं महासमुंद विधानसभा से श्रीमती राशि महिलांग जी को तत्काल सुरक्षा प्रदान करने का निवेदन किया है।
— Amit Ajit Jogi (@amitjogi) October 26, 2023
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के इन दोनो… pic.twitter.com/XPFLnVpTRn
रायपुर: भाजपा कांग्रेस की तर्ज पर जेसीसीजे में भी प्रवेश का दौर जारी है. एक के बाद एक दूसरे राजनीतिक दलों के नेता जेसीसीजे में प्रवेश कर रहे हैं. इसी कड़ी में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है. जिसमें कांग्रेस के सिटिंग एमएलए ने पार्टी छोड़ जेसीसीजे का दामन थामा है. यह कांग्रेस विधायक है किस्मत लाल नंद, जो सरायपाली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक हैं.
टिकट नहीं मिलने से नाराज थे किस्मत लाल नंद: इस बार कांग्रेस पार्टी ने किस्मत लाल को टिकट नहीं दिया है. कांग्रेस ने सरायपाली से महिला उम्मीदार चातुरी नंद को टिकट दिया है. इसके बाद से ही किस्मत लाल नाराज चल रहे हैं. इस बीच कांग्रेस की ओर से उन्हें मान मनौव्वल का दौर भी चला लेकिन वह नहीं माने और आखिरकार उन्होंने कांग्रेस पार्टी छोड़ दी और जेसीसीजे ज्वाइन कर ली.
रेणु जोगी और अमित जोगी ने दिलाई सदस्यता: किस्मत लाल नंद को जोगी बंगले में रेणु जोगी और अमित जोगी की उपस्थिति में जेसीसीजे की सदस्यता दिलाई गई. संभावना जताई जा रही है कि जेसीसीजे उन्हें उम्मीदवार भी बन सकती है. हालांकि अब तक इसकी पार्टी की ओर से कोई घोषणा नहीं की गई है. सिटिंग एमएलए के द्वारा पार्टी छोड़ना कहीं ना कहीं कांग्रेस के लिए एक बड़ा झटका साबित हो सकता है.
2018 विधानसभा चुनाव में हासिल किया था रिकॉर्ड मत: बता दें की किस्मत लाल नंद ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 में पहली बार चुनाव लड़ा था. उन्हें कांग्रेस ने महासमुंद जिले की सरायपाली विधानसभा से उम्मीदवार बनाया था. उनका मुकाबला भाजपा के श्याम तांडी से था. किस्मत लाल नंद ने श्याम तांडी को रिकॉर्ड मतों से हराया था. चुनाव में किस्मत लाल को 1 लाख से ज्यादा वोट मिले जबकि बीजेपी उम्मीदवार को 48 हजार वोट मिले थे. इसके बाद भी कांग्रेस ने उनका टिकट काट दिया और महिला उम्मीदवार जिसके बाद वह चुनाव जीत गए. सरायपाली विधानसभा अनुसूचित वर्ग के लिए आरक्षित सीट है. भाजपा ने सरला कोसरिया को प्रत्याशी घोषित किया है.
अमित जोगी ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र: किस्मत लाल नंद के जेसीसीजे में प्रवेश के बाद अमित जोगी ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर सरायपाली विधायक और महासमुंद िधानसभा से राशि महिलांग को तुरंत सुरक्षा देने की मांग की है. अमित जोगी ने सीएम भूपेश बघेल पर दोनों को धमकी देने का आरोप लगाया है. चुनाव से नाम वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है. अमित जोगी ने कहा कि कांग्रेस को जोगी लहर में डूबने का डर सता रहा है. इसलिए ये हथकंडे अपनाए जा रहे हैं.