ETV Bharat / state

राज्यसभा चुनाव पर दिल्ली में कांग्रेस का मंथन, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम किए गए तलब !

छत्तीसगढ़ मे राज्यसभा की दो सीटें खाली हो रही है. कांग्रेस पार्टी से किसे उम्मीदवारी मिलेगी. इस पर दिल्ली दरबार से मुहर लगनी है. इसलिए पीसीसी चीफ मोहन मरकाम को दिल्ली तलब किया गया है.

Rajya Sabha elections
दिल्ली में कांग्रेस का मंथन
author img

By

Published : May 28, 2022, 12:45 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में राज्यसभा चुनाव की बिसात बिछ चुकी है. इस बार यहां से दो सीटें खाली हो रही है. इन दोनों सीटों पर कांग्रेस से किसे टिकट मिलेगा इस पर दिल्ली में मंथन होगा. यही वजह है कि पीसीसी चीफ मोहन मरकाम को दिल्ली तलब किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को कांग्रेस हाईकमान ने राज्यसभा उम्मीदवार के नामों पर चर्चा के लिए एक अहम बैठक बुलाई है कयास लगाए जा रहें हैं कि इस बैठक में छत्तीसगढ़ से खाली हो रही दो राज्यसभा की सीट के लिए उम्मीदवारों के नाम भी तय हो सकते हैं. इस बैठक में शामिल होने छत्तीसगढ़ से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम शनिवार सुबह रायपुर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

राज्यसभा की 2 सीटें होने वाली है खाली: छत्तीसगढ़ में 29 जून 2022 को राज्यसभा की 2 सीटें खाली होने वाली है. इन 2 सीटों में से एक-एक पर बीजेपी और कांग्रेस का कब्जा है. भाजपा से रामविचार नेताम राज्यसभा सांसद हैं तो वहीं कांग्रेस से छाया वर्मा को राज्यसभा सदस्य बनाया गया था.

अब तक 5 में से 3 सीटों पर भाजपा का कब्जा: छत्तीसगढ़ बनने के बाद 15 साल तक बहुमत के आधार पर प्रदेश की 5 राज्यसभा सीटों में से 3 सीटों पर बीजेपी का कब्जा रहा है. 2 सीटें कांग्रेस के खाते में आई है. लेकिन पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली बंपर जीत के बाद यहां का सियासी समीकरण बदल गया है. वोटों के गणित के आधार पर इस बार दोनों सीटों पर कांग्रेस की जीत तय मानी जा रही है.

ये भी पढे़ं: Rajya Sabha Election: कांग्रेस में राज्यसभा नामांकन के लिए घमासान शुरू

राज्यसभा की 2 सीटों पर चुनाव महज रहेगी औपचारिकता: छत्तीसगढ़ में राज्यसभा सदस्य के लिए 31 विधायकों का समर्थन चाहिए. फिलहाल कांग्रेस के पास 70 विधायक हैं. लिहाजा दोनों सीटों पर कांग्रेस का निर्विरोध जीतना तय है. क्योंकि बीजेपी के 14 जोगी कांग्रेस के 3 और बसपा के 2 विधायक मिलाकर भी 31 की संख्या तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. यानी छत्तीसगढ़ में राज्यसभा का चुनाव पिछली बार की तरह इस बार भी महज औपचारिकता ही रहेगा.

ये भी पढ़ें: राज्यसभा चुनाव : जानिए राज्यों में किस पार्टी को होगा फायदा, किसे मिलेगा मौका ?

स्थानीय सहित बाहरी नेताओं की है इस सीट पर नजर: इस सीट के लिए छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेताओं सहित दिल्ली और अन्य राज्यों के नेताओं की भी नजर है. हालांकि बाहरी नेताओं को राज्य सभा भेजे जाने को लेकर पार्टी के अंदर ही विवाद की स्थिति बनी हुई है. लेकिन कोई भी नेता खुलकर बोलने को तैयार नहीं है.

10 जून को होगा मतदान, उसी दिन शाम तक कर दिए जाएंगे परिणाम घोषित:बता दें कि छत्तीसगढ़ राज्य के लिए राज्यसभा की कुल पांच सीटों में से दो राज्यसभा सदस्य रामविचार नेताम और छाया वर्मा का कार्यकाल 29 जून को समाप्त हो रहा है. निर्वाचन आयोग ने 24 मई को अधिसूचना जारी कर दी है. दो सीटों के लिए 31 मई तक नामांकन होगा. नामांकन पत्रों की जांच 1 जून को होगी. वहीं नाम वापसी शुक्रवार को होगी. मतदान 10 जून को सुबह नौ बजे से शाम 4.30 बजे तक होगा. शाम पांच बजे से मतगणना होगी.

रायपुर: छत्तीसगढ़ में राज्यसभा चुनाव की बिसात बिछ चुकी है. इस बार यहां से दो सीटें खाली हो रही है. इन दोनों सीटों पर कांग्रेस से किसे टिकट मिलेगा इस पर दिल्ली में मंथन होगा. यही वजह है कि पीसीसी चीफ मोहन मरकाम को दिल्ली तलब किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को कांग्रेस हाईकमान ने राज्यसभा उम्मीदवार के नामों पर चर्चा के लिए एक अहम बैठक बुलाई है कयास लगाए जा रहें हैं कि इस बैठक में छत्तीसगढ़ से खाली हो रही दो राज्यसभा की सीट के लिए उम्मीदवारों के नाम भी तय हो सकते हैं. इस बैठक में शामिल होने छत्तीसगढ़ से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम शनिवार सुबह रायपुर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

राज्यसभा की 2 सीटें होने वाली है खाली: छत्तीसगढ़ में 29 जून 2022 को राज्यसभा की 2 सीटें खाली होने वाली है. इन 2 सीटों में से एक-एक पर बीजेपी और कांग्रेस का कब्जा है. भाजपा से रामविचार नेताम राज्यसभा सांसद हैं तो वहीं कांग्रेस से छाया वर्मा को राज्यसभा सदस्य बनाया गया था.

अब तक 5 में से 3 सीटों पर भाजपा का कब्जा: छत्तीसगढ़ बनने के बाद 15 साल तक बहुमत के आधार पर प्रदेश की 5 राज्यसभा सीटों में से 3 सीटों पर बीजेपी का कब्जा रहा है. 2 सीटें कांग्रेस के खाते में आई है. लेकिन पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली बंपर जीत के बाद यहां का सियासी समीकरण बदल गया है. वोटों के गणित के आधार पर इस बार दोनों सीटों पर कांग्रेस की जीत तय मानी जा रही है.

ये भी पढे़ं: Rajya Sabha Election: कांग्रेस में राज्यसभा नामांकन के लिए घमासान शुरू

राज्यसभा की 2 सीटों पर चुनाव महज रहेगी औपचारिकता: छत्तीसगढ़ में राज्यसभा सदस्य के लिए 31 विधायकों का समर्थन चाहिए. फिलहाल कांग्रेस के पास 70 विधायक हैं. लिहाजा दोनों सीटों पर कांग्रेस का निर्विरोध जीतना तय है. क्योंकि बीजेपी के 14 जोगी कांग्रेस के 3 और बसपा के 2 विधायक मिलाकर भी 31 की संख्या तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. यानी छत्तीसगढ़ में राज्यसभा का चुनाव पिछली बार की तरह इस बार भी महज औपचारिकता ही रहेगा.

ये भी पढ़ें: राज्यसभा चुनाव : जानिए राज्यों में किस पार्टी को होगा फायदा, किसे मिलेगा मौका ?

स्थानीय सहित बाहरी नेताओं की है इस सीट पर नजर: इस सीट के लिए छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेताओं सहित दिल्ली और अन्य राज्यों के नेताओं की भी नजर है. हालांकि बाहरी नेताओं को राज्य सभा भेजे जाने को लेकर पार्टी के अंदर ही विवाद की स्थिति बनी हुई है. लेकिन कोई भी नेता खुलकर बोलने को तैयार नहीं है.

10 जून को होगा मतदान, उसी दिन शाम तक कर दिए जाएंगे परिणाम घोषित:बता दें कि छत्तीसगढ़ राज्य के लिए राज्यसभा की कुल पांच सीटों में से दो राज्यसभा सदस्य रामविचार नेताम और छाया वर्मा का कार्यकाल 29 जून को समाप्त हो रहा है. निर्वाचन आयोग ने 24 मई को अधिसूचना जारी कर दी है. दो सीटों के लिए 31 मई तक नामांकन होगा. नामांकन पत्रों की जांच 1 जून को होगी. वहीं नाम वापसी शुक्रवार को होगी. मतदान 10 जून को सुबह नौ बजे से शाम 4.30 बजे तक होगा. शाम पांच बजे से मतगणना होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.