ETV Bharat / state

UP assembly elections 2022: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेताओं को क्यों मिल रही तवज्जो ?

author img

By

Published : Dec 9, 2021, 6:08 PM IST

Updated : Dec 9, 2021, 11:26 PM IST

यूपी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के नेताओं को तवज्जों मिल रही है. पहले सीएम भूपेश बघेल को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP assembly elections 2022) में वरिष्ठ पर्यवेक्षक (CM Baghel Senior Observer in UP Assembly Election 2022) की जिम्मेदारी कांग्रेस पार्टी की तरह से दी गई. अब प्रियंका गांधी की टीम में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के विधायकों (Congress leaders of Chhattisgarh) और नेताओं को जगह दी जा रही है.

UP assembly elections 2022
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेताओं को तवज्जो

रायपुर: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP assembly elections 2022) का सियासी संग्राम शुरू है. राजनीतिक दल मैदान में ताल ठोक रहे हैं. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Congress General Secretary Priyanka Gandhi) यूपी में चुनाव प्रभारी की भूमिका निभा रही है. उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल को कांग्रेस पार्टी की तरफ से वरिष्ठ पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है. सीएम बघेल इस चुनाव अभियान में छत्तीसगढ़ मॉडल की कामयाबी (success of chhattisgarh model) को लेकर बीजेपी और सीएम योगी आदित्यनाथ पर हमलावर है. बीते दिनों वाराणसी दौरे के दौरान सीएम बघेल ने यूपी में छत्तीसगढ़ मॉडल (chhattisgarh model) की बात कही थी. यही वजह है कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नेता, विधायक और मंत्रियों को उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस आलाकमान की तरफ से तवज्जो दी जा रही है.

दिल्ली में कांग्रेस के विधायक

कांग्रेस का मिशन यूपी, दिल्ली में मंथन का दौर

यूपी चुनाव प्रभारी (Congress UP election in-charge Priyanka Gandhi) और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी लगातार यूपी में जनसभाएं कर रही हैं. प्रियंका गांधी की टीम में छत्तीसगढ़ के विधायक, मुख्यमंत्री, पार्टी अधिकारी, संगठन के सदस्यों को दिल्ली बुलाया जा रहा है. उन्हें यूपी चुनाव में अहम जिम्मेदारी दी जा रही है. यही वजह है कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस इस चुनाव में पूरा जोर लगा रही है. गुरुवार को भी प्रियंका गांधी ने छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेताओं के साथ दिल्ली में अहम बैठक की है. बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस के अन्य नेताओं को भी यूपी चुनाव में अहम जिम्मेदारी दी जा सकती है. गुरुवार को दिल्ली में हुई मीटिंग में कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा (Senior MLA Satyanarayan Sharma), भुवनेश्वर सिंह बघेल, कुलदीप जुनेजा, राजमल गंजाम, रेख चंद्र जैन, विनोद चंद्राकर, गुलाब कमरो, राजकुमार यादव, लक्ष्मी पटेल, मोतीलाल देवांगन, प्रीतम चंद्राकर और विधायक अरुण वोरा मौजूद रहे.

यूपी चुनाव में भाजपा की उपलब्धि में सरकारी गुंडागर्दी के अलावा कुछ नहीं: CM Bhupesh Baghel

छत्तीसगढ़ के कई विधायक चुनावी प्रबंधन में माहिर

जिन विधायकों और संगठन पदाधिकारियों को बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली बुलाया गया. वह चुनावी प्रबंधन में काफी माहिर हैं. इनमें वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा, कुलदीप जुनेजा और अरुण वोरा शामिल हैं. कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला (State President of Congress Media Department Sushil Anand Shukla) ने बताया कि पार्टी समय-समय पर जहां चुनाव नहीं होते हैं. उन राज्यों के कार्यकर्ताओं को चुनाव वाले राज्यों में भेजती है. जिसमें मंत्री, विधायक, सांसद और वरिष्ठ नेता सहित सभी पदाधिकारी शामिल होते हैं. उनकी उपयोगिता के अनुसार चुनाव में जवाबदारी सौंपी जाती है. उत्तर प्रदेश का चुनाव काफी महत्वपूर्ण है. इसके लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सीनियर ऑबजर्वर बनाया गया है. ऐसी स्थिति में छत्तीसगढ़ के बहुत सारे नेताओं की उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में ड्यूटी लगाई जा रही है. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ से कई विधायक और संगठन के पदाधिकारी दिल्ली में आलाकमान के बुलावे पर वहां गए.

सुशील आनंद शुक्ला

ETV BHARAT से बोले छत्तीसगढ़ के सीएम- यूपी में आएंगे चौंकाने वाले परिणाम, जानें और क्या कुछ कहा

छत्तीसगढ़ का विकास मॉडल (Development Model of Chhattisgarh) हो रहा लोकप्रिय

सुशील आनंद शुक्ला (Sushil Anand Shukla) ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और छत्तीसगढ़ के विकास का मॉडल (Development Model of Chhattisgarh) देश में सबसे चर्चित मॉडल है. लोग छत्तीसगढ़ को बड़ी आशा भरी दृष्टि से देख रहे हैं. इससे किसानों को प्रदेश में समर्थन मूल्य दिया जा रहा है. मनरेगा में कई कीर्तिमान स्थापित किए गए हैं. छत्तीसगढ़ के विकास का मॉडल आज देश में चर्चा का विषय बना हुआ है और यही वजह है कि यहां के नेताओं को बड़ी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी जा रही है.हालांकि जब हमने विधायक कुलदीप जुनेजा से फोन पर चर्चा की तो उनका कहना था कि वे यूपी चुनाव की तैयारियों को लेकर प्रियंका गांधी ने छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेताओं को बुलाया.

बहरहाल उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी को जीत मिलती है या नहीं, यह तो चुनाव के बाद ही पता चलेगा. लेकिन इस चुनाव की सुगबुगाहट छत्तीसगढ़ में जमकर देखने को मिल रही है. अब देखना होगा कि कांग्रेस पार्टी की तरफ से टीम छत्तीसगढ़ का जादू यूपी में कितना चल पाता है.

रायपुर: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP assembly elections 2022) का सियासी संग्राम शुरू है. राजनीतिक दल मैदान में ताल ठोक रहे हैं. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Congress General Secretary Priyanka Gandhi) यूपी में चुनाव प्रभारी की भूमिका निभा रही है. उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल को कांग्रेस पार्टी की तरफ से वरिष्ठ पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है. सीएम बघेल इस चुनाव अभियान में छत्तीसगढ़ मॉडल की कामयाबी (success of chhattisgarh model) को लेकर बीजेपी और सीएम योगी आदित्यनाथ पर हमलावर है. बीते दिनों वाराणसी दौरे के दौरान सीएम बघेल ने यूपी में छत्तीसगढ़ मॉडल (chhattisgarh model) की बात कही थी. यही वजह है कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नेता, विधायक और मंत्रियों को उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस आलाकमान की तरफ से तवज्जो दी जा रही है.

दिल्ली में कांग्रेस के विधायक

कांग्रेस का मिशन यूपी, दिल्ली में मंथन का दौर

यूपी चुनाव प्रभारी (Congress UP election in-charge Priyanka Gandhi) और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी लगातार यूपी में जनसभाएं कर रही हैं. प्रियंका गांधी की टीम में छत्तीसगढ़ के विधायक, मुख्यमंत्री, पार्टी अधिकारी, संगठन के सदस्यों को दिल्ली बुलाया जा रहा है. उन्हें यूपी चुनाव में अहम जिम्मेदारी दी जा रही है. यही वजह है कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस इस चुनाव में पूरा जोर लगा रही है. गुरुवार को भी प्रियंका गांधी ने छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेताओं के साथ दिल्ली में अहम बैठक की है. बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस के अन्य नेताओं को भी यूपी चुनाव में अहम जिम्मेदारी दी जा सकती है. गुरुवार को दिल्ली में हुई मीटिंग में कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा (Senior MLA Satyanarayan Sharma), भुवनेश्वर सिंह बघेल, कुलदीप जुनेजा, राजमल गंजाम, रेख चंद्र जैन, विनोद चंद्राकर, गुलाब कमरो, राजकुमार यादव, लक्ष्मी पटेल, मोतीलाल देवांगन, प्रीतम चंद्राकर और विधायक अरुण वोरा मौजूद रहे.

यूपी चुनाव में भाजपा की उपलब्धि में सरकारी गुंडागर्दी के अलावा कुछ नहीं: CM Bhupesh Baghel

छत्तीसगढ़ के कई विधायक चुनावी प्रबंधन में माहिर

जिन विधायकों और संगठन पदाधिकारियों को बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली बुलाया गया. वह चुनावी प्रबंधन में काफी माहिर हैं. इनमें वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा, कुलदीप जुनेजा और अरुण वोरा शामिल हैं. कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला (State President of Congress Media Department Sushil Anand Shukla) ने बताया कि पार्टी समय-समय पर जहां चुनाव नहीं होते हैं. उन राज्यों के कार्यकर्ताओं को चुनाव वाले राज्यों में भेजती है. जिसमें मंत्री, विधायक, सांसद और वरिष्ठ नेता सहित सभी पदाधिकारी शामिल होते हैं. उनकी उपयोगिता के अनुसार चुनाव में जवाबदारी सौंपी जाती है. उत्तर प्रदेश का चुनाव काफी महत्वपूर्ण है. इसके लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सीनियर ऑबजर्वर बनाया गया है. ऐसी स्थिति में छत्तीसगढ़ के बहुत सारे नेताओं की उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में ड्यूटी लगाई जा रही है. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ से कई विधायक और संगठन के पदाधिकारी दिल्ली में आलाकमान के बुलावे पर वहां गए.

सुशील आनंद शुक्ला

ETV BHARAT से बोले छत्तीसगढ़ के सीएम- यूपी में आएंगे चौंकाने वाले परिणाम, जानें और क्या कुछ कहा

छत्तीसगढ़ का विकास मॉडल (Development Model of Chhattisgarh) हो रहा लोकप्रिय

सुशील आनंद शुक्ला (Sushil Anand Shukla) ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और छत्तीसगढ़ के विकास का मॉडल (Development Model of Chhattisgarh) देश में सबसे चर्चित मॉडल है. लोग छत्तीसगढ़ को बड़ी आशा भरी दृष्टि से देख रहे हैं. इससे किसानों को प्रदेश में समर्थन मूल्य दिया जा रहा है. मनरेगा में कई कीर्तिमान स्थापित किए गए हैं. छत्तीसगढ़ के विकास का मॉडल आज देश में चर्चा का विषय बना हुआ है और यही वजह है कि यहां के नेताओं को बड़ी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी जा रही है.हालांकि जब हमने विधायक कुलदीप जुनेजा से फोन पर चर्चा की तो उनका कहना था कि वे यूपी चुनाव की तैयारियों को लेकर प्रियंका गांधी ने छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेताओं को बुलाया.

बहरहाल उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी को जीत मिलती है या नहीं, यह तो चुनाव के बाद ही पता चलेगा. लेकिन इस चुनाव की सुगबुगाहट छत्तीसगढ़ में जमकर देखने को मिल रही है. अब देखना होगा कि कांग्रेस पार्टी की तरफ से टीम छत्तीसगढ़ का जादू यूपी में कितना चल पाता है.

Last Updated : Dec 9, 2021, 11:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.