ETV Bharat / state

रायपुर: 9 अक्टूबर को कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक, पीएल पुनिया भी होंगे शामिल

मरवाही उपचुनाव को लेकर 9 अक्टूबर को अधिसूचना जारी की जाएगी. उपचुनाव को लेकर प्रत्याशी का चयन करने के लिए छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया 9 अक्टूबर को रायपुर आ रहे हैं.

marwahi byelection update
फाइल
author img

By

Published : Oct 6, 2020, 12:21 PM IST

रायपुर: मरवाही विधानसभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक 9 अक्टूबर को आयोजित की गई है. इस बैठक में छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और चुनाव समिति के सभी सदस्य शामिल होंगे. इस बैठक में प्रत्याशी चयन और चुनाव जीतने को लेकर रणनीति बनाई जाएगी.

मरवाही विधानसभा क्षेत्र छत्तीसगढ़ के दिग्गज नेता अजीत जोगी का क्षेत्र है. ऐसे में कांग्रेस प्रत्याशी के चयन को लेकर सभी पहलुओं पर विचार किया जा रहा है. गहन विचार-विमर्श के बाद समीकरण को देखते हुए पार्टी प्रत्याशी का चयन करेगी. चुनाव समिति सभी बूथ कमेटियों से मिले संभावित प्रत्याशियों के नामों को तैयार कर आलाकमान को भेजेगी.

9 अक्टूबर को जारी होगी अधिसूचना

मरवाही उपचुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा 9 अक्टूबर को अधिसूचना जारी की जाएगी. अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इधर कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक नामांकन शुरू होने के दिन रखी गई है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रत्याशी का नाम तय इसी दिन कर लिया जाएगा.

दो दिन के दौरे पर रहेंगे पीएल पुनिया

मरवाही उपचुनाव के लिए प्रत्याशी के चयन के लिए छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया 9 अक्टूबर को रायपुर आ रहे हैं. पीएल पुनिया 9 अक्टूबर को दिल्ली से निकलकर 4:30 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. शाम 7:00 बजे प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में भाग लेंगे. 10 अक्टूबर को प्रदेश स्तरीय किसान सम्मेलन में भाग लेने के बाद 7:00 बजे वापस रवाना होंगे.

देखने को मिल रहा है त्रिकोणीय मुकाबला

मरवाही उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी के बीच कड़ा मुकाबला होने का अनुमान है. भाजपा भी सक्रिय हो गई गई है और चुनाव जीतने के लिए तमाम तैयारियां कर रही है. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) भी अपने गढ़ को वापस पाने के लिए बूथ लेवल पर प्रचार करने में जुटी हुई है. इधर लगातार कांग्रेस के मंत्रियों और विधायकों का दौरा भी मरवाही में चल रहा है. मरवाही उपचुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है.

रायपुर: मरवाही विधानसभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक 9 अक्टूबर को आयोजित की गई है. इस बैठक में छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और चुनाव समिति के सभी सदस्य शामिल होंगे. इस बैठक में प्रत्याशी चयन और चुनाव जीतने को लेकर रणनीति बनाई जाएगी.

मरवाही विधानसभा क्षेत्र छत्तीसगढ़ के दिग्गज नेता अजीत जोगी का क्षेत्र है. ऐसे में कांग्रेस प्रत्याशी के चयन को लेकर सभी पहलुओं पर विचार किया जा रहा है. गहन विचार-विमर्श के बाद समीकरण को देखते हुए पार्टी प्रत्याशी का चयन करेगी. चुनाव समिति सभी बूथ कमेटियों से मिले संभावित प्रत्याशियों के नामों को तैयार कर आलाकमान को भेजेगी.

9 अक्टूबर को जारी होगी अधिसूचना

मरवाही उपचुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा 9 अक्टूबर को अधिसूचना जारी की जाएगी. अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इधर कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक नामांकन शुरू होने के दिन रखी गई है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रत्याशी का नाम तय इसी दिन कर लिया जाएगा.

दो दिन के दौरे पर रहेंगे पीएल पुनिया

मरवाही उपचुनाव के लिए प्रत्याशी के चयन के लिए छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया 9 अक्टूबर को रायपुर आ रहे हैं. पीएल पुनिया 9 अक्टूबर को दिल्ली से निकलकर 4:30 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. शाम 7:00 बजे प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में भाग लेंगे. 10 अक्टूबर को प्रदेश स्तरीय किसान सम्मेलन में भाग लेने के बाद 7:00 बजे वापस रवाना होंगे.

देखने को मिल रहा है त्रिकोणीय मुकाबला

मरवाही उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी के बीच कड़ा मुकाबला होने का अनुमान है. भाजपा भी सक्रिय हो गई गई है और चुनाव जीतने के लिए तमाम तैयारियां कर रही है. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) भी अपने गढ़ को वापस पाने के लिए बूथ लेवल पर प्रचार करने में जुटी हुई है. इधर लगातार कांग्रेस के मंत्रियों और विधायकों का दौरा भी मरवाही में चल रहा है. मरवाही उपचुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.