रायपुर : कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुलिया ने छत्तीसगढ़ से राज्यसभा उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. कांग्रेस ने फूलोदेवी नेताम और सुप्रीमकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता केटीएस तुलसी को राज्यसभा के लिए उम्मीदवार घोषित किया है.
बता दें कि केटीएस तुलसी रॉबर्ट वाड्रा केस में उनके वकील हैं. साथ ही वे भारत के पूर्व अतिरिक्त महाधिवक्ता भी रहे हैं. उन्हें पहली बार यूपीए सरकार के कार्यकाल के दौरान भारत के राष्ट्रपति ने साल 2014 में राज्यसभा के लिए नामांकित किया था.
कांग्रेस का जताया आभार
केटीएस तुलसी, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुलिया के साथ देर शाम रायपुर पहुंचे. उन्होंने राज्यसभा के लिए उम्मीदवार बनाए जाने पर कहा कि 'इसके कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैं छत्तीसगढ़ का हूं या बाहर का हूं. यह देश अनेकतत्ववाद के सिद्धांत पर बसा हुआ है. छत्तीसगढ़ की जनता की आवाज सदन में मजबूती से उठाएंगे. राज्यसभा उम्मीदवार घोषित करने के लिए कांग्रेस का आभार व्यक्त करता हूं'.