रायपुर: छत्तीसगढ़ कांग्रेस के संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने पत्र जारी कर भाजपा प्रवक्ताओं के साथ किसी तरह के डिबेट में कांग्रेसी प्रवक्ता के शामिल नहीं होने की जानकारी दी है. शुक्ला ने कहा है कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और बिरनपुर घटना पर भाजपा प्रवक्ताओं ने सोशल मीडिया पर अभद्र और अनर्गल टिप्पणी की है.
कांग्रेस ने बीजेपी के दो प्रवक्ताओं का बहिष्कार किया सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि "प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग ने यह तय किया है कि भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव और केदार गुप्ता के साथ भविष्य में किसी भी तरह के बहस में कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता और मीडिया पेनालिस्ट हिस्सा नही लेंगे." जारी पत्र में ये लिखा गया: "भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव और केदार गुप्ता को लेकर प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग ने यह तय किया है कि, भविष्य में दोनों प्रवक्ताओं के साथ किसी भी तरह की बहस में कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता और मीडिया पेनलिस्ट हिस्सा नहीं लेंगे."
यह भी पढ़ें: बीजापुर में विधायक विक्रम शाह मंडावी के काफिले पर नक्सली हमला, गृह मंत्री बोले अभी नक्सली हमले की जानकारी नहीं
भाजपा का जवाब: बीजेपी प्रवक्ता केदार गुप्ता ने कहा कि "ये कांग्रेस का निर्णय है. कांग्रेस हमारे जवाब से भयभीत है, इसलिए ऐसा पत्र जारी कर रहे हैं. अगर भयभीत नहीं हैं तो आएं और सामने चर्चा करें. इसमें रोक वाली कोई बात ही नहीं है. सौहार्द्र बना रहे, शांति बनी रहे. हम इसके पक्षधर हैं. कांग्रेस हमेशा अपना हित देखती है. जनता का हित देखे तो बेहतर है."