रायपुर: प्रदेश में शराबबंदी को लेकर लगातार पक्ष-विपक्ष एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते रहे हैं. बीजेपी के नेता कांग्रेस सरकार पर शराबबंदी न करने को लेकर वादाखिलाफी का आरोप लगा रहे हैं, लेकिन इस बीच बीजेपी और JCCJ के नेताओं पर अवैध शराब तस्करी में संलिप्तता के आरोप लगे हैं. मामले के प्रकाश में आते ही कांग्रेस दोनों विपक्षी दलों पर हमलावर हो गई है.
कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष शैलेष नितिन त्रिवेदी ने कहा कि बीजेपी और उसकी B टीम छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस भले ही कांग्रेस पर शराब बंदी न करने का आरोप लगा रही हो, लेकिन ये दोनों ही पार्टियां शराब का चुनाव में गलत उपयोग कर रही हैं. साथ ही इनके नेता शराब तस्करी कर रहे हैं. बीजेपी पर निशाना साधते हुए शैलेष ने कहा कि बीजेपी के नेता शराब की तस्करी करते हुए पकड़े जाते हैं और बीजेपी की बी टीम JCCJ के नेता उसे छुड़ाने थाने पहुंच जाते हैं.
पढ़ें: सावरकर पर राउत का बयान, ठाकरे ने किया किनारा
इस मामले पर घिर रहा विपक्ष
शैलेष ने हाल ही में कोरबा में पकड़ी गई अवैध शराब मामले का जिक्र करते हुए कहा कि बीजेपी के सांसद प्रतिनिधि और बीजेपी जिला कोषाध्यक्ष अनिल गुप्ता स्वयं की गाड़ी के साथ-साथ राज्य विद्युत मंडल की गाड़ियों में अवैध शराब की तस्करी करते हुए पकडे़ गए हैं, जिसे छुड़ाने के लिए बलौदाबाजार के जनता कांग्रेस के विधायक प्रमोद शर्मा खुद कवर्धा पहुंचे थे. उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि बीजेपी बाहर के राज्यों से शराब की तस्करी करा रही है. साथ ही विपक्ष शराब के अवैध कारोबार को संरक्षण दे रहा है. आगे देखना होगा की बीजेपी सरकार के इन आरोपों से कैसे निपटती है. विपक्ष में आने के बाद से बीजेपी सरकार पर लगातार हमलावर रही है.