रायपुर: मैहर चैत नवरात्र मेले के अवसर पर दर्शनार्थियों को सुविधा देने के लिए गाड़ियों का स्थाई ठहराव और मेला स्पेशल ट्रेन चलाए जाते हैं, लेकिन इस साल कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए रेलवे ने अब तक इसकी घोषणा नही की है. प्रशासन लगातार कोरोना को लेकर एहतियात बरत रहा है.
रायपुर डीआरएम ने बताया है कि कोरोना वायरस फैल रहा है इसको लेकर कुछ भी कहा नहीं जा सकता है. साथ ही डीआरएम ने लोगों को नसीहत देते हुए कहा है कि कम से कम लोग एक जगह इकट्ठा हों इसी में सबकी भलाई है.