रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को नवा रायपुर हुए सीईओ अवॉर्ड कार्यक्रम में देश के विभिन्न उद्योगों, सेवाओं के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सीईओ को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया.
![Concession will be given to those who set up industries in industries without industries in Chhattisgarh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6010846_1.jpeg)
कार्यक्रम में बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ के जिन क्षेत्रों में उद्योग नहीं हैं. उन क्षेत्रों में उद्योग लगाने वालों को रियायत दी जाएगी. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के 44 प्रतिशत क्षेत्र में जंगल हैं. यहां ज्यादा मात्रा में खनिज, कोयला, बिजली, पानी और मानव श्रम उपलब्ध हैं. छत्तीसगढ़ के बैलाडीला से देश-विदेशों में आयरन की पूर्ति होती है. वहीं देश के विकास में छत्तीसगढ़ का अहम योगदान है.
![Concession will be given to those who set up industries in industries without industries in Chhattisgarh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6010846_2.jpeg)
सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ में फूड प्रोसेंसिंग पर आधारित उद्योग लगाए जा रहे हैं. यहां चाय और कॉफी के भी उत्पादन की तैयारी चल रही है. राज्य में धान से इथेनॉल बनाने की कार्य योजना का प्रस्ताव केन्द्र के पास विचाराधीन है. जल्द अनुमति मिलने पर उत्पादन शुरू किया जाएगा. छत्तीसगढ़ में कुपोषण से मुक्ति के लिए अभियान चलाया जा रहा है. मलेरिया और डायरिया की रोकथाम के लिए अभियान जारी है.