ETV Bharat / state

जानिए रायपुर के किन अस्पतालों में कितने कोरोना बेड के हुए इंतजाम

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज है. मौत के आंकड़े भी तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में ETV भारत ने रायपुर में कोरोना बेड के इंताजाम की जानकारी जुटाई है. ताकि स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी पाठकों को मिल सके.

complete-information-of-beds-for-corona-patients
कोरोना बेड के हुए इंतजाम
author img

By

Published : Apr 22, 2021, 4:40 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज है. लगभग रोज 10 हजार से अधिक नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. साथ ही कोरोना की दूसरी लहर में मौत के आंकड़े भी तेजी से बढ़ रहे हैं. छत्तीसगढ़ में कोरोना का प्रभाव राजधानी रायपुर में सबसे अधिक देखने को मिल रहा है. सबसे अधिक कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान के साथ ही कोरोना से होने वाली मौत में भी रायपुर आगे है. ऐसे में ETV भारत ने रायपुर में कोरोना बेड के इंताजाम की जानकारी जुटाई है. ताकि स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी पाठकों को मिल सके.

रायपुर जिले में कुल 9 जगहों पर कोरोना संक्रमकित मरीजों का इलाज चल रहा है. इनमें से जिला प्रशासन ने 7 कोविड केयर सेंटर बनाए हैं. इसके अलावा अम्बेडकर अस्पताल और एम्स में कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है.

कोविड केयर अस्पताल में बेड की संख्या

  • अम्बेडकर अस्पताल में कुल 500 बेड
  • 300 ऑक्सिजनेटेड स्पोर्ट बेड
  • 106 आईसीयू बेड उपलब्ध
  • रायपुर एम्स में कुल 500 बेड
  • 60 बेड वेंटिलेटर और ICU के साथ
  • माना हॉस्पिटल में कुल 144 बेड
  • ऑक्सीजन सपोर्ट बेड की संख्या 74
  • 24 बेड ऑक्सिजनेटेड पाइपलाइन वाले
  • 50 बेड ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के साथ
  • लालपुर हॉस्पिटल में कुल 70 बेड
  • 70 बेड ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के साथ
  • आयुर्वेदिक कॉलेज में कुल 400 बेड
  • ऑक्सीजन सपोर्ट बेड की संख्या 400
  • 300 बेड ऑक्सिजनेटेड पाइपलाइन वाले
  • 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बेड उपलब्ध
  • फुण्डहर में कुल 210 बेड उपलब्ध
  • 40 बेड ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के साथ
  • इनडोर स्टेडियम में कुल 350 बेड
  • ऑक्सीजन सपोर्ट बेड की संख्या 286
  • 67 बेड ऑक्सिजनेटेड पाइपलाइन वाले
  • 219 बेड ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के साथ
  • धरसीवा में कुल 50 बेड
  • ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बेड की संख्या 15
  • तिल्दा में कुल बेड 50
  • ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बेड की संख्या 30

छत्तीसगढ़ में कोरोना से बिगड़ रहे हालात

प्रदेश में कोरोना संक्रमित एक्टिव केसों की संख्या 1 लाख 22 हजार से ज्यादा हो गई है. मौतों का आंकड़ा भी हर दिन बढ़ता ही जा रहा है. बुधवार को 183 लोगों की मौत हुई. इस बीच ये बात भी सामने आ रही है कि कोरोना मरीज पहले से ज्यादा रिकवर भी हो रहे हैं. बुधवार को 14 हजार 519 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई, जबकि 16,188 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज/रिकवर हुए हैं. बुधवार को रायपुर में 67 और बिलासपुर में 32 लोगों की मौत हुई.

प्रमुख जिलों में कोरोना केस और मौतों के आंकड़े

जिला तारीखकेसमौततारीखकेसमौततारीखकेसमौततारीखकेसमौततारीखकेसमौत
रायपुर21 अप्रैल30816720 अप्रैल 22257619 अप्रैल23786818 अप्रैल25246717 अप्रैल360373
दुर्ग21 अप्रैल16591620 अप्रैल 1679919 अप्रैल1761818 अप्रैल1281417 अप्रैल188719
राजनांदगांव21 अप्रैल885-20 अप्रैल 825-19 अप्रैल609618 अप्रैल732-17 अप्रैल911-
बिलासपुर21 अप्रैल12603220 अप्रैल 13302119 अप्रैल7212918 अप्रैल12172417 अप्रैल130618
रायगढ़21 अप्रैल855920 अप्रैल 9981319 अप्रैल958-18 अप्रैल4471617 अप्रैल718-
बलौदाबाजार21 अप्रैल625320 अप्रैल1036219 अप्रैल701-18 अप्रैल552-17 अप्रैल800-

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज है. लगभग रोज 10 हजार से अधिक नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. साथ ही कोरोना की दूसरी लहर में मौत के आंकड़े भी तेजी से बढ़ रहे हैं. छत्तीसगढ़ में कोरोना का प्रभाव राजधानी रायपुर में सबसे अधिक देखने को मिल रहा है. सबसे अधिक कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान के साथ ही कोरोना से होने वाली मौत में भी रायपुर आगे है. ऐसे में ETV भारत ने रायपुर में कोरोना बेड के इंताजाम की जानकारी जुटाई है. ताकि स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी पाठकों को मिल सके.

रायपुर जिले में कुल 9 जगहों पर कोरोना संक्रमकित मरीजों का इलाज चल रहा है. इनमें से जिला प्रशासन ने 7 कोविड केयर सेंटर बनाए हैं. इसके अलावा अम्बेडकर अस्पताल और एम्स में कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है.

कोविड केयर अस्पताल में बेड की संख्या

  • अम्बेडकर अस्पताल में कुल 500 बेड
  • 300 ऑक्सिजनेटेड स्पोर्ट बेड
  • 106 आईसीयू बेड उपलब्ध
  • रायपुर एम्स में कुल 500 बेड
  • 60 बेड वेंटिलेटर और ICU के साथ
  • माना हॉस्पिटल में कुल 144 बेड
  • ऑक्सीजन सपोर्ट बेड की संख्या 74
  • 24 बेड ऑक्सिजनेटेड पाइपलाइन वाले
  • 50 बेड ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के साथ
  • लालपुर हॉस्पिटल में कुल 70 बेड
  • 70 बेड ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के साथ
  • आयुर्वेदिक कॉलेज में कुल 400 बेड
  • ऑक्सीजन सपोर्ट बेड की संख्या 400
  • 300 बेड ऑक्सिजनेटेड पाइपलाइन वाले
  • 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बेड उपलब्ध
  • फुण्डहर में कुल 210 बेड उपलब्ध
  • 40 बेड ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के साथ
  • इनडोर स्टेडियम में कुल 350 बेड
  • ऑक्सीजन सपोर्ट बेड की संख्या 286
  • 67 बेड ऑक्सिजनेटेड पाइपलाइन वाले
  • 219 बेड ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के साथ
  • धरसीवा में कुल 50 बेड
  • ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बेड की संख्या 15
  • तिल्दा में कुल बेड 50
  • ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बेड की संख्या 30

छत्तीसगढ़ में कोरोना से बिगड़ रहे हालात

प्रदेश में कोरोना संक्रमित एक्टिव केसों की संख्या 1 लाख 22 हजार से ज्यादा हो गई है. मौतों का आंकड़ा भी हर दिन बढ़ता ही जा रहा है. बुधवार को 183 लोगों की मौत हुई. इस बीच ये बात भी सामने आ रही है कि कोरोना मरीज पहले से ज्यादा रिकवर भी हो रहे हैं. बुधवार को 14 हजार 519 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई, जबकि 16,188 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज/रिकवर हुए हैं. बुधवार को रायपुर में 67 और बिलासपुर में 32 लोगों की मौत हुई.

प्रमुख जिलों में कोरोना केस और मौतों के आंकड़े

जिला तारीखकेसमौततारीखकेसमौततारीखकेसमौततारीखकेसमौततारीखकेसमौत
रायपुर21 अप्रैल30816720 अप्रैल 22257619 अप्रैल23786818 अप्रैल25246717 अप्रैल360373
दुर्ग21 अप्रैल16591620 अप्रैल 1679919 अप्रैल1761818 अप्रैल1281417 अप्रैल188719
राजनांदगांव21 अप्रैल885-20 अप्रैल 825-19 अप्रैल609618 अप्रैल732-17 अप्रैल911-
बिलासपुर21 अप्रैल12603220 अप्रैल 13302119 अप्रैल7212918 अप्रैल12172417 अप्रैल130618
रायगढ़21 अप्रैल855920 अप्रैल 9981319 अप्रैल958-18 अप्रैल4471617 अप्रैल718-
बलौदाबाजार21 अप्रैल625320 अप्रैल1036219 अप्रैल701-18 अप्रैल552-17 अप्रैल800-
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.