रायपुर: पूरे देश में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन कर दिया गया है. कई विभागों में काम या तो ठप पड़ा हुआ है या फिर घर से काम किया जा रहा है. इससे कुछ विभागों में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
ऐसा ही हाल पुलिस विभाग की तरफ से शुरू किए गए CCTNS एप का भी है. CCTNS यानी क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम्स जिसे पुलिस ने ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने के लिए शुरू किया था, उस पर बीते कुछ दिनों से इस एप पर लोगों की शिकायतें दर्ज नहीं हो पा रही है, इससे लोग परेशान हो रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक एक यूजर ने इसकी शिकायत छत्तीसगढ़ पुलिस से की है इसके बाद पुलिस के ADG आरके विज ने जवाब देते हुए कहा कि जल्द इसकी जांच कर ठीक किया जाएगा.