रायपुर: प्रदेश के पूर्व सीएम रमन सिंह के दामाद डॉ. पुनीत गुप्ता को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. उनके खिलाफ दो मामले में शिकायत की गई है. एसपी से हुई पहली लिखित शिकायत में कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए उनके विदेश भागने की आशंका के चलते पासपोर्ट जब्त करने की बात कही गई है.
इसमें कहा गया है कि उनके खिलाफ चल रही कार्रवाई के चलते गुप्ता के छत्तीसगढ़ या देश से बाहर भागने की आशंका है, इसलिए उनका पासपोर्ट जब्त किया जाए ताकि उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई त्वरित गति से चल सके.
वहीं छत्तीसगढ़ मेडिकल काउंसिल के रजिस्टार के पास हुई दूसरी लिखित शिकायत में गुप्ता के मेडिकल स्नातकोत्तर मान मापदंड पूरे किए बगैर स्नातकोत्तर उपाधि दिए जाने की बात कही गई है.
इसमें सूचना के अधिकार के तहत मिली जानकारी में स्नातकोत्तर उपाधि देने में नियमों का भारी उल्लंघन करने की बात कही गई है. इसमें उनके स्नातकोत्तर उपाधि और रजिस्ट्रेशन के रद्द करने की मांग की गई है. दोनों मामले में शिकायत होने से पूरे प्रदेश में हलचल मची हुई है. बता दें कि ये दोनों शिकायत डॉक्टर राकेश गुप्ता और नितिन सिन्हा ने लिखित में की है.