ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में धान खरीदी का श्रेय लेने की मची बीजेपी कांग्रेस में होड़ - undefined

Competition in BJP and Congress छत्तीसगढ़ में धान खरीदी को लेकर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच सियासी होड़ मच गई है. कांग्रेस जहां इसे भूपेश बघेल सरकार की उपलब्धी बता रही वहीं बीजेपी इसका श्रेय पूर्व की रमन सरकार और केंद्र की मोदी सरकार को दे रही है. take credit for paddy purchase in Chhattisgarh

take credit for paddy purchase in Chhattisgarh
धान खरीदी का श्रेय लेने की मची बीजेपी कांग्रेस में होड़
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 18, 2024, 8:27 PM IST

Updated : Jan 18, 2024, 8:43 PM IST

धान खरीदी का श्रेय लेने की मची बीजेपी कांग्रेस में होड़

रायपुर: छत्तीसगढ़ में रिकार्ड तोड़ धान खरीदी सरकार ने किसानों से की है. प्रदेश में जब धान खरीदी किसानों से शुरु हुई उस वक्त प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी. जाहिर है कांग्रेस की सरकार में हुई धान खरीदी को कांग्रेस अपनी उपलब्धी बताने से नहीं चूकेगी. हो भी कुछ ऐसा ही रहा है. कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने इस भूपेश बघेल सरकार के दिए फायदे से जोड़ दिया है. कांग्रेस का कहना कि भूपेश बघेल सरकार की नीतियों के चलते छत्तीसगढ़ का किसान खुश है. बीजेपी ने कांग्रेस के श्रेय लेने पर जवाबी पलटवार करते हुए कहा कि अगर रमन सिंह नहीं होते और मोदी जी की नीति नहीं होती तो भूपेश कुछ नहीं कर पाते. रमन सरकार के वक्त से धान खरीदी को लेकर जो मानदंड बनाए गए उसी को फॉलो भूपेश बघेल सरकार ने किया.

धान पर सियासी घमासान: छत्तीसगढ़ का सौभाग्य है कि उसे धान के कटोरे के नाम से भी पुकारा जाता है. लेकिन सौभाग्य के साथ अब दुर्भाग्य भी जुड़ गया है कि बीजेपी और कांग्रेस के नेता इसी धान पर सियासी घमासन करने में जुट गए हैं. छत्तीसगढ़ के सियासी जानकार कहते हैं कि धान खरीदी को लेकर कोई कितना भी श्रेय अपना ले लेकिन जो असली काम किया वो भूपेश बघेल की सरकार ने किया. भूपेश बघेल ने जिस तरह से धान का भुगतान किया उससे किसानों ने बंपर धान बेचा. चुनावों के दौरान भी धान खरीदी और किसानों को धान का भुगतान बड़ा सियासी मुद्दा रहा. मोदी जी ने तो दो साल का धान बोनस देने की गारंटी ही चुनाव के दौरान दे दी थी. उसी का नतीजा है कि किसानों ने एकमुश्त वोट बीजेपी को दिया और कांग्रेस की सरकार चली गई.

किसानों ने बदली थी रमन सरकार: 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी इसी धान के मुद्दे पर चुनाव हार गई थी. रमन सिंह को धान और किसान ने सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा दिया था. वजह था कांग्रेस का किसानों के लिए बड़ा ऐलान. 2018 में कांग्रेस ने ऐलान किया था कि वो सरकार में आई तो 2500 प्रति क्विंटल की दर से धान की खरीदी करेगी. किसानों को कांग्रेस का नारा रास आया और उसने बीजेपी को सत्ता से बाहर कर दिया. कांग्रेस ने भी सरकार में आते ही अपना वादा पूरा किया और 2500 की दर से धान खरीदी शुरु कर दी. इसी बीच केंद्र सरकार ने धान खरीदी को लेकर बंदिशें भी लगाई. तब भूपेश बघेल सरकार ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना शुरु की और इस मद से किसानों को चार किश्तों में पैसे का भुगतान शुरु किया.

अपने ही दाव से हारी बीजेपी: 2023 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने कांग्रेस के हथियार से ही उसे सत्ता से बेदखल किया. बीजेपी ने चुनाव प्रचार के दौरान ऐलान कर दिया कि वो किसानों से 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान की खरीदी करेगी. बीजेपी ने ये भी कहा कि जो धान खरीदी का बोनस उनकी सरकार के समय का बकाया है उसका भी भुगतान किया जाएगा. बीजेपी की बात किसानों को भा गई. 3100 रुपए प्रति क्विंटल धान और दो साल का बोनस किसानों के दिमाग पर इस कदर हावी हुआ कि किसानों ने थोक में बीजेपी को वोट दे दिया. हालाकि प्रचार के आखिरी वक्त में कांग्रेस ने जरूर 3200 क्विंटल की दर से धान खरीदी का वादा किया लेकिन तबतक देर हो चुकी थी.


कांग्रेस का क्या है पक्ष: कांग्रेस का कहना है कि अगर भूपेश बघेल की सरकार नहीं होती तो धान के किसान मारे जाते. भूपेश बघेल सरकार ने अपनी धान खरीदी योजनाओं से न सिर्फ धान किसानों का मनोबल बढ़ाया बल्कि धान की बंपर पैदावार कराकर धान की रिकार्ड खरीददारी भी की. कांग्रेस का आरोप है कि भूपेश बघेल की योजना को फेल करने के लिए बीजेपी ने धान खरीदी को लेकर केंद्र के रास्त रोड़े भी अटकाए.

कांग्रेस के आरोपों पर बीजेपी का पलटवार: कांग्रेस के आरोपों पर बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा कि अब छत्तीसगढ़ का किसान जाकर खुश हुआ है. प्रदेश के उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन करते हैं कि अभी किसानों को समर्थन मूल्य खाते में भेजी जा रही है, इसके बाद जो लगभग 900 रुपए की अंतर की राशि है उसे भी आनेवाले समय में एक मुश्त किसानों के खाते में डाल दिया जाएगा.किसानों की आमदनी आने वाले कुछ सालों में हम बढ़ाने जा रहे हैं.

श्रेय की सियासत पर क्या कहते हैं जानकार: श्रेय की सियासत पर वरिष्ठ पत्रकार उचित शर्मा करते हैं कि श्रेय की असली हकदार तो कांग्रेस है ही. भूपेश बघेल सरकार में इतनी हिम्मत के साथ जो फैसले किए उसकी वजह से किसानों की आमदनी बढ़ी और फसल की कीमत तय हुई. मोदी सरकार की भी तारीफ करते हुए उचित शर्मा ने कहा कि केंद्र ने भी किसानों के लिए अपने दरवाजे खोले उसका भी फायदा किसानों को मिला. कुल मिलाकर भूपेश बघेल सरकार ने किसानों के हित में बड़े काम किए उसका श्रेय उसको मिलना चाहिए बाकी राजनीति तो अपनी जगह होगी ही.

छत्तीसगढ़ में धान बोनस पर सीएम का बड़ा ऐलान, 3100 रुपए क्विंटल समर्थन मूल्य पर होगी धान खरीदी
छत्तीसगढ़ के 12 लाख किसानों के खातों में धान बोनस ट्रांसफर, अटलजी के जन्मदिन पर सुशासन दिवस का दिया तोहफा
धान खरीदी के अंतिम दिनों में एकाएक बढ़ा धान का आवाक, उठाव भी तेज

धान खरीदी का श्रेय लेने की मची बीजेपी कांग्रेस में होड़

रायपुर: छत्तीसगढ़ में रिकार्ड तोड़ धान खरीदी सरकार ने किसानों से की है. प्रदेश में जब धान खरीदी किसानों से शुरु हुई उस वक्त प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी. जाहिर है कांग्रेस की सरकार में हुई धान खरीदी को कांग्रेस अपनी उपलब्धी बताने से नहीं चूकेगी. हो भी कुछ ऐसा ही रहा है. कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने इस भूपेश बघेल सरकार के दिए फायदे से जोड़ दिया है. कांग्रेस का कहना कि भूपेश बघेल सरकार की नीतियों के चलते छत्तीसगढ़ का किसान खुश है. बीजेपी ने कांग्रेस के श्रेय लेने पर जवाबी पलटवार करते हुए कहा कि अगर रमन सिंह नहीं होते और मोदी जी की नीति नहीं होती तो भूपेश कुछ नहीं कर पाते. रमन सरकार के वक्त से धान खरीदी को लेकर जो मानदंड बनाए गए उसी को फॉलो भूपेश बघेल सरकार ने किया.

धान पर सियासी घमासान: छत्तीसगढ़ का सौभाग्य है कि उसे धान के कटोरे के नाम से भी पुकारा जाता है. लेकिन सौभाग्य के साथ अब दुर्भाग्य भी जुड़ गया है कि बीजेपी और कांग्रेस के नेता इसी धान पर सियासी घमासन करने में जुट गए हैं. छत्तीसगढ़ के सियासी जानकार कहते हैं कि धान खरीदी को लेकर कोई कितना भी श्रेय अपना ले लेकिन जो असली काम किया वो भूपेश बघेल की सरकार ने किया. भूपेश बघेल ने जिस तरह से धान का भुगतान किया उससे किसानों ने बंपर धान बेचा. चुनावों के दौरान भी धान खरीदी और किसानों को धान का भुगतान बड़ा सियासी मुद्दा रहा. मोदी जी ने तो दो साल का धान बोनस देने की गारंटी ही चुनाव के दौरान दे दी थी. उसी का नतीजा है कि किसानों ने एकमुश्त वोट बीजेपी को दिया और कांग्रेस की सरकार चली गई.

किसानों ने बदली थी रमन सरकार: 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी इसी धान के मुद्दे पर चुनाव हार गई थी. रमन सिंह को धान और किसान ने सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा दिया था. वजह था कांग्रेस का किसानों के लिए बड़ा ऐलान. 2018 में कांग्रेस ने ऐलान किया था कि वो सरकार में आई तो 2500 प्रति क्विंटल की दर से धान की खरीदी करेगी. किसानों को कांग्रेस का नारा रास आया और उसने बीजेपी को सत्ता से बाहर कर दिया. कांग्रेस ने भी सरकार में आते ही अपना वादा पूरा किया और 2500 की दर से धान खरीदी शुरु कर दी. इसी बीच केंद्र सरकार ने धान खरीदी को लेकर बंदिशें भी लगाई. तब भूपेश बघेल सरकार ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना शुरु की और इस मद से किसानों को चार किश्तों में पैसे का भुगतान शुरु किया.

अपने ही दाव से हारी बीजेपी: 2023 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने कांग्रेस के हथियार से ही उसे सत्ता से बेदखल किया. बीजेपी ने चुनाव प्रचार के दौरान ऐलान कर दिया कि वो किसानों से 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान की खरीदी करेगी. बीजेपी ने ये भी कहा कि जो धान खरीदी का बोनस उनकी सरकार के समय का बकाया है उसका भी भुगतान किया जाएगा. बीजेपी की बात किसानों को भा गई. 3100 रुपए प्रति क्विंटल धान और दो साल का बोनस किसानों के दिमाग पर इस कदर हावी हुआ कि किसानों ने थोक में बीजेपी को वोट दे दिया. हालाकि प्रचार के आखिरी वक्त में कांग्रेस ने जरूर 3200 क्विंटल की दर से धान खरीदी का वादा किया लेकिन तबतक देर हो चुकी थी.


कांग्रेस का क्या है पक्ष: कांग्रेस का कहना है कि अगर भूपेश बघेल की सरकार नहीं होती तो धान के किसान मारे जाते. भूपेश बघेल सरकार ने अपनी धान खरीदी योजनाओं से न सिर्फ धान किसानों का मनोबल बढ़ाया बल्कि धान की बंपर पैदावार कराकर धान की रिकार्ड खरीददारी भी की. कांग्रेस का आरोप है कि भूपेश बघेल की योजना को फेल करने के लिए बीजेपी ने धान खरीदी को लेकर केंद्र के रास्त रोड़े भी अटकाए.

कांग्रेस के आरोपों पर बीजेपी का पलटवार: कांग्रेस के आरोपों पर बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा कि अब छत्तीसगढ़ का किसान जाकर खुश हुआ है. प्रदेश के उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन करते हैं कि अभी किसानों को समर्थन मूल्य खाते में भेजी जा रही है, इसके बाद जो लगभग 900 रुपए की अंतर की राशि है उसे भी आनेवाले समय में एक मुश्त किसानों के खाते में डाल दिया जाएगा.किसानों की आमदनी आने वाले कुछ सालों में हम बढ़ाने जा रहे हैं.

श्रेय की सियासत पर क्या कहते हैं जानकार: श्रेय की सियासत पर वरिष्ठ पत्रकार उचित शर्मा करते हैं कि श्रेय की असली हकदार तो कांग्रेस है ही. भूपेश बघेल सरकार में इतनी हिम्मत के साथ जो फैसले किए उसकी वजह से किसानों की आमदनी बढ़ी और फसल की कीमत तय हुई. मोदी सरकार की भी तारीफ करते हुए उचित शर्मा ने कहा कि केंद्र ने भी किसानों के लिए अपने दरवाजे खोले उसका भी फायदा किसानों को मिला. कुल मिलाकर भूपेश बघेल सरकार ने किसानों के हित में बड़े काम किए उसका श्रेय उसको मिलना चाहिए बाकी राजनीति तो अपनी जगह होगी ही.

छत्तीसगढ़ में धान बोनस पर सीएम का बड़ा ऐलान, 3100 रुपए क्विंटल समर्थन मूल्य पर होगी धान खरीदी
छत्तीसगढ़ के 12 लाख किसानों के खातों में धान बोनस ट्रांसफर, अटलजी के जन्मदिन पर सुशासन दिवस का दिया तोहफा
धान खरीदी के अंतिम दिनों में एकाएक बढ़ा धान का आवाक, उठाव भी तेज
Last Updated : Jan 18, 2024, 8:43 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.