ETV Bharat / state

रमजान को लेकर कलेक्टर ने ली बैठक, मस्जिद में केवल 5 लोग ही अदा कर सकेंगे नमाज - mp latest news

राजनांदगांव कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य ने शुक्रवार को रमजान को लेकर कलेक्टोरेट सभाकक्ष में मुस्लिम समाज के पदाधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान कहा गया कि सभी लोग घर में रहकर ही नमाज अदा करें.

Collector took meeting regarding Ramadan
रमजान को लेकर कलेक्टर ने ली बैठक
author img

By

Published : Apr 25, 2020, 12:10 AM IST

राजनांदगांव: रमजान का पवित्र महीना शुरू हो चुका है. मुस्लिम समुदाय के लिए यह सबसे बड़ा पर्व है, लेकिन कोरोनावायरस के संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने मस्जिद में नमाज पढ़ने की अनुमति नहीं दी है. बता दें कि मुस्लिम समाज के प्रमुख और चार पदाधिकारी ही मस्जिद में नमाज अदा कर सकते हैं. इसको लेकर कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य ने शुक्रवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में मुस्लिम समाज के पदाधिकारियों की बैठक ली.

Collector took meeting regarding Ramadan
रमजान को लेकर कलेक्टर ने ली बैठक

बैठक में कलेक्टर मौर्य ने कहा कि रमजान का महीना पवित्र रहता है. यह मुसलमानों के लिए बड़ी आस्था का पर्व है. इस बार रमजान पर्व में घर में ही रहकर नमाज पढ़कर इबादत करें. मस्जिदों में केवल समुदाय के धर्म गुरू और चार पदाधिकारियों की ओर से ही नमाज पढ़ी जाए. मौर्य ने कहा कि, नमाज पढने के दौरान भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करें और मस्जिदों में साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान रखें. इसके लिए उन्होंने मुस्लिम समाज के सभी लोगों से प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है. इस पर मुस्लिम समुदाय के पदाधिकारियों ने भी सहमति दी.

एसडीएम रखेंगे नज़र

बैठक में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी विकासखंडों के अनुविभागीय अधिकारी और मुस्लिम समाज के पदाधिकारी भी जुड़े. इस दौरान कलेक्टर ने सभी एसडीएम को स्पष्ट निर्देश दिए हैं, कि वे मस्जिदों में सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए नियमों का पालन कराना सुनिश्चित करें.

राजनांदगांव: रमजान का पवित्र महीना शुरू हो चुका है. मुस्लिम समुदाय के लिए यह सबसे बड़ा पर्व है, लेकिन कोरोनावायरस के संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने मस्जिद में नमाज पढ़ने की अनुमति नहीं दी है. बता दें कि मुस्लिम समाज के प्रमुख और चार पदाधिकारी ही मस्जिद में नमाज अदा कर सकते हैं. इसको लेकर कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य ने शुक्रवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में मुस्लिम समाज के पदाधिकारियों की बैठक ली.

Collector took meeting regarding Ramadan
रमजान को लेकर कलेक्टर ने ली बैठक

बैठक में कलेक्टर मौर्य ने कहा कि रमजान का महीना पवित्र रहता है. यह मुसलमानों के लिए बड़ी आस्था का पर्व है. इस बार रमजान पर्व में घर में ही रहकर नमाज पढ़कर इबादत करें. मस्जिदों में केवल समुदाय के धर्म गुरू और चार पदाधिकारियों की ओर से ही नमाज पढ़ी जाए. मौर्य ने कहा कि, नमाज पढने के दौरान भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करें और मस्जिदों में साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान रखें. इसके लिए उन्होंने मुस्लिम समाज के सभी लोगों से प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है. इस पर मुस्लिम समुदाय के पदाधिकारियों ने भी सहमति दी.

एसडीएम रखेंगे नज़र

बैठक में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी विकासखंडों के अनुविभागीय अधिकारी और मुस्लिम समाज के पदाधिकारी भी जुड़े. इस दौरान कलेक्टर ने सभी एसडीएम को स्पष्ट निर्देश दिए हैं, कि वे मस्जिदों में सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए नियमों का पालन कराना सुनिश्चित करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.