राजनांदगांव: रमजान का पवित्र महीना शुरू हो चुका है. मुस्लिम समुदाय के लिए यह सबसे बड़ा पर्व है, लेकिन कोरोनावायरस के संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने मस्जिद में नमाज पढ़ने की अनुमति नहीं दी है. बता दें कि मुस्लिम समाज के प्रमुख और चार पदाधिकारी ही मस्जिद में नमाज अदा कर सकते हैं. इसको लेकर कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य ने शुक्रवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में मुस्लिम समाज के पदाधिकारियों की बैठक ली.
बैठक में कलेक्टर मौर्य ने कहा कि रमजान का महीना पवित्र रहता है. यह मुसलमानों के लिए बड़ी आस्था का पर्व है. इस बार रमजान पर्व में घर में ही रहकर नमाज पढ़कर इबादत करें. मस्जिदों में केवल समुदाय के धर्म गुरू और चार पदाधिकारियों की ओर से ही नमाज पढ़ी जाए. मौर्य ने कहा कि, नमाज पढने के दौरान भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करें और मस्जिदों में साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान रखें. इसके लिए उन्होंने मुस्लिम समाज के सभी लोगों से प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है. इस पर मुस्लिम समुदाय के पदाधिकारियों ने भी सहमति दी.
एसडीएम रखेंगे नज़र
बैठक में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी विकासखंडों के अनुविभागीय अधिकारी और मुस्लिम समाज के पदाधिकारी भी जुड़े. इस दौरान कलेक्टर ने सभी एसडीएम को स्पष्ट निर्देश दिए हैं, कि वे मस्जिदों में सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए नियमों का पालन कराना सुनिश्चित करें.