रायपुर : कोविड कोरोना वायरस के संक्रमण को ध्यान में रखते देशभर में लॉक डाउन है. इसके कारण जिले में निर्माण कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं. इन परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए रायपुर कलेक्टर डॉ एस भारती दासन ने जिले के सभी ग्राम पंचायतों में 2-2 क्विंटल चावल और 25 से 50 किलो दाल आवश्यकतानुसार मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं.
![कलेक्टर डॉ एस भारती दासन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-rpr-collector-aadesh-7203514_28032020200655_2803f_1585406215_333.jpg)
इसके साथ ही उन्होंने सब्जी और अन्य खाद्य सामाग्री की व्यवस्था के निर्देश भी दिए गए हैं. इसके आलावा 14 वें वित्त की राशि से जरूरतमंद परिवारों के लिए राशन आदि की व्यवस्था करने को कहा है. जिससे अति आवश्यक समय पर ऐसे परिवारों को नि:शुल्क दाल, चावल, सब्जी राशन के सामान मिल सके.