रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल फेसबुक लाइव के माध्यम से 7 सितंबर को शाम 6 बजे राष्ट्रीय पोषण माह 2020 का शुभारंभ करेंगे. शुभारंभ कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया और संसदीय सचिव रश्मि आशीष सिंह भी शामिल होंगी.
फेसबुक लाइव के माध्यम से जनप्रतिनिधि, जिलों में पोषण अभियान में सक्रियता से काम कर रहे विभिन्न सहयोगी विभागों के अधिकारी-कर्मचारी जुड़ेंगे. इसके साथ ही स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी-कर्मचारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका मितानिन भी भागीदारी करेंगी.
आम जनता शुभारंभ कार्यक्रम में फेसबुक लाइव के URL (https://www.facebook.com/WCDCgGov) माध्यम से जुड़ सकती है. महिला एवं बाल विकास विभाग ने कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों से जुड़ने की अपील की है.
पढ़ें-तय दर पर ही कोरोना का इलाज कर सकेंगे निजी अस्पताल, शासन ने रेट किए फिक्स
इसका उद्देश्य प्रसव पूर्व देखभाल, स्तनपान और एनीमिया, बालिकाओं के लिए पोषण का महत्व, स्वच्छता और विवाह की सही उम्र के बारे में जागरूकता फैलाना है. पोषण माह के तहत स्वच्छता, स्वस्थ आदतें, पोषण और स्वच्छता प्रचार गतिविधियों के महत्व के बारे में जानकारी दी जाएगी. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा शिशु देखभाल और परिवार नियोजन के बारे में जागरूक किया जाएगा.
लोगों को किया जाएगा जागरूक
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों में अल्प पोषण, कम वजनी बच्चों के जन्म और किशोरी बालिकाओं, गर्भवती महिलाओं, स्तनपान कराने वाली माताओं और बच्चों में रक्त की कमी को दूर करना मुख्य रूप से शामिल है. एक महीने तक चलने वाले विशेष पोषण माह की इस मुहिम को जन-जन तक पहुंचाकर साफ-सफाई और पोष्टिक आहार के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा.