रायपुरः आज देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि है. इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. सीएम ने इस मौके पर ट्वीट कर पूर्व प्रधानमंत्री को याद किया है.
-
सिर्फ अधिकार नहीं,
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) October 31, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
कर्तव्यों का भी अहसास कराया उसने
सिर्फ फटकार नहीं,
दुश्मन के दो टुकड़े कर देश की ताकत को बताया उसने
जिसने देश के लिए अपने प्राण दिए..
"जाते हुए भी इस ज़मीं पर जिसका लहू गिरा
ऐसी थी बलिदान की महान प्रतिमूर्ति इंदिरा"
पुण्य तिथि पर राष्ट्र का अश्रुपूर्ण नमन🙏 pic.twitter.com/Z5xDqIoRKc
">सिर्फ अधिकार नहीं,
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) October 31, 2019
कर्तव्यों का भी अहसास कराया उसने
सिर्फ फटकार नहीं,
दुश्मन के दो टुकड़े कर देश की ताकत को बताया उसने
जिसने देश के लिए अपने प्राण दिए..
"जाते हुए भी इस ज़मीं पर जिसका लहू गिरा
ऐसी थी बलिदान की महान प्रतिमूर्ति इंदिरा"
पुण्य तिथि पर राष्ट्र का अश्रुपूर्ण नमन🙏 pic.twitter.com/Z5xDqIoRKcसिर्फ अधिकार नहीं,
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) October 31, 2019
कर्तव्यों का भी अहसास कराया उसने
सिर्फ फटकार नहीं,
दुश्मन के दो टुकड़े कर देश की ताकत को बताया उसने
जिसने देश के लिए अपने प्राण दिए..
"जाते हुए भी इस ज़मीं पर जिसका लहू गिरा
ऐसी थी बलिदान की महान प्रतिमूर्ति इंदिरा"
पुण्य तिथि पर राष्ट्र का अश्रुपूर्ण नमन🙏 pic.twitter.com/Z5xDqIoRKc
सीएम बघेल ने इंदिरा गांधी को याद करते हुए एक कविता पोस्ट की. सीएम ने सरदार वल्लभ भाई पटेल पटेल की जयंती पर उन्हें भी याद किया. उन्होंने ट्वीट किया, 'भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, देश के पहले उप-प्रधानमंत्री #SardarVallabhbhaiPatel जी की जयंती के अवसर पर आज हम सब प्रदेशवासी उनको सादर नमन करते हैं. स्वतंत्रता संघर्ष एवं राष्ट्र की एकता के लिए उनके द्वारा किए गये सफल प्रयासों के लिए देश उन्हें सदैव याद रखेगा.'
-
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, देश के पहले उप-प्रधानमंत्री #SardarVallabhbhaiPatel जी की जयंती के अवसर पर आज हम सब प्रदेशवासी उनको सादर नमन करते हैं।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) October 31, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
स्वतंत्रता संघर्ष एवं राष्ट्र की एकता के लिए उनके द्वारा किए गये सफल प्रयासों के लिए देश उन्हें सदैव याद रखेगा। pic.twitter.com/oDBsfu0KYN
">भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, देश के पहले उप-प्रधानमंत्री #SardarVallabhbhaiPatel जी की जयंती के अवसर पर आज हम सब प्रदेशवासी उनको सादर नमन करते हैं।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) October 31, 2019
स्वतंत्रता संघर्ष एवं राष्ट्र की एकता के लिए उनके द्वारा किए गये सफल प्रयासों के लिए देश उन्हें सदैव याद रखेगा। pic.twitter.com/oDBsfu0KYNभारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, देश के पहले उप-प्रधानमंत्री #SardarVallabhbhaiPatel जी की जयंती के अवसर पर आज हम सब प्रदेशवासी उनको सादर नमन करते हैं।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) October 31, 2019
स्वतंत्रता संघर्ष एवं राष्ट्र की एकता के लिए उनके द्वारा किए गये सफल प्रयासों के लिए देश उन्हें सदैव याद रखेगा। pic.twitter.com/oDBsfu0KYN
इसके साथ ही कांग्रेस की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी के साथ-साथ पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि दी है.
1984 में हुई थी हत्या
आज के दिन साल 1984 में देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या कर दी गई थी. फौलादी इरादों और निडर फैसलों वाली देश की पहली और एकमात्र महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को इस दिन सुबह सवेरे उनके सिख बॉडी गार्ड्स ने मौत के घाट उतार दिया था.
पढ़े:सरदार पटेल की जयंती : गुजरात पहुंचे PM मोदी, मां से लिया आशीर्वाद
इंदिरा गांधी ने 1966 से 1977 के बीच लगातार तीन बार देश की बागडोर संभाली और उसके बाद 1980 में दोबारा इस पद पर पहुंचीं और 31 अक्टूबर 1984 को पद पर रहते हुए ही उनकी हत्या कर दी गई.