रायपुर : आई स्पोर्ट्स बैडमिंटन एरिना में "मुख्यमंत्री ट्रॉफी इंडिया इंटरनेशनल चैलेंज" बैडमिंटन स्पर्धा का आयोजन किया गया (CM Trophy India International Challenge 2022) है.20 और 21 सितंबर को इस टूर्नामेंट के क्वालीफाइंग मैच के ड्रॉ खेले गए.आज टूर्नामेंट के महिला वर्ग प्रथम दौर में क्वालीफाइंग मैचेस में जबरदस्त कंपटीशन देखने को मिला.वहीं 22 सितंबर यानी गुरुवार से टूर्नामेंट के मुख्य ड्रॉ के मैचेस शुरू (main draw matches starts from Thursday ) होंगे. जो 25 सितंबर तक चलेंगे. मुख्य ड्रॉ के मैचेस में दूसरे देशों से आए इंटरनेशनल खिलाड़ी भी अपना जौहर दिखाएंगे.
महिला वर्ग प्रथम दौर के परिणाम
• साक्षी फोगाट (भारत) ने तनिष्क मामिला पल्ली (भारत) को 21-16, 21-19 से हराया।
• अन्वेषा गौड़ा (भारत) ने प्रणवी नटराजन (भारत) की 21-12, 21-19 से हराया।
• उन्नति हुड्डा (भारत) ने फ़रज़ा नज़रिन (भारत) को 21-7,21-11 से हराया।
• आद्या वरियथ (भारत) ने हीरल चौहान (भारत) की 21-15,21-19 से हराया।
• अनुरा प्रभुदेसाई (भारत) ने ममैक्या लंका (भारत) को 21-9, 21-19 से हराया।
• इशरानी बरुआ (भारत) ने मेबल नमकोये (युगांडा) को 21-3,21-6 से हराया।
• गाओ जिन वेई (मलेशिया) ने द्विथि यतीश (भारत) को 21-10,21-8 से हराया।
• सामिया इमाद फारूकी (भारत) ने कनिका कंवाली (भारत) को 21-6, 21-13 से हराया।
• लिखिता श्रीवास्तव (भारत) ने अनन्या अग्रवाल (भारत) को 21-14, 21-13 से हराया।
• तृषा हेगड़े (भारत) ने चंद्र तनू चंद्रा (भारत) को 21-15,11-21, 21-18 से हराया।
• अश्मिता चालिहा (भारत) ने खुशी ठक्कर (भारत) को 21-19, 21-13 से हराया।
• दीपाली गुप्ता (भारत) ने अंजना कुमारी (भारत) को 21-18, 21-11 से हराया।
11 देशों के खिलाड़ी हुए एकजुट : बता दे कि "मुख्यमंत्री ट्रॉफी इंडिया इंटरनेशनल चैलेंज" में हिस्सा लेने भारत सहित 11 अन्य देशों के खिलाड़ी रायपुर आए हुए हैं. इस टूर्नामेंट का आयोजन 20 सितंबर से 25 सितंबर तक किया गया है. टूर्नामेंट में जो विजेता खिलाड़ी होंगे उनको 4000 इंटरनेशनल पॉइंट्स मिलेंगे. वहीं टूर्नामेंट में विजेता खिलाड़ी को 15 हजार डॉलर यानी करीब 13 लाख रुपए भी मिलेंगे.
CM Trophy India International Challenge 2022 : क्वॉलीफाइंग राउंड समाप्त, गुरुवार से शुरु होंगे मेन ड्रॉ मैच - main draw matches starts from Thursday
CM Trophy India International Challenge 2022 : रायपुर में पहली बार इंटरनेशनल बैडमिंटन खेलों का आयोजन बड़े स्तर किया गया है.मुख्यमंत्री ट्रॉफी इंडिया इंटरनेशनल चैलेंज टूर्नामेंट में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों के साथ साथ 11 अन्य देशों के खिलाड़ी भी हिस्सा लेने रायपुर पहुंचे हैं.टूर्नामेंट का क्वॉलीफाइंग राउंड समाप्त हो चुके हैं. गुरुवार से मुख्य मुकाबले होंगे.
रायपुर : आई स्पोर्ट्स बैडमिंटन एरिना में "मुख्यमंत्री ट्रॉफी इंडिया इंटरनेशनल चैलेंज" बैडमिंटन स्पर्धा का आयोजन किया गया (CM Trophy India International Challenge 2022) है.20 और 21 सितंबर को इस टूर्नामेंट के क्वालीफाइंग मैच के ड्रॉ खेले गए.आज टूर्नामेंट के महिला वर्ग प्रथम दौर में क्वालीफाइंग मैचेस में जबरदस्त कंपटीशन देखने को मिला.वहीं 22 सितंबर यानी गुरुवार से टूर्नामेंट के मुख्य ड्रॉ के मैचेस शुरू (main draw matches starts from Thursday ) होंगे. जो 25 सितंबर तक चलेंगे. मुख्य ड्रॉ के मैचेस में दूसरे देशों से आए इंटरनेशनल खिलाड़ी भी अपना जौहर दिखाएंगे.
महिला वर्ग प्रथम दौर के परिणाम
• साक्षी फोगाट (भारत) ने तनिष्क मामिला पल्ली (भारत) को 21-16, 21-19 से हराया।
• अन्वेषा गौड़ा (भारत) ने प्रणवी नटराजन (भारत) की 21-12, 21-19 से हराया।
• उन्नति हुड्डा (भारत) ने फ़रज़ा नज़रिन (भारत) को 21-7,21-11 से हराया।
• आद्या वरियथ (भारत) ने हीरल चौहान (भारत) की 21-15,21-19 से हराया।
• अनुरा प्रभुदेसाई (भारत) ने ममैक्या लंका (भारत) को 21-9, 21-19 से हराया।
• इशरानी बरुआ (भारत) ने मेबल नमकोये (युगांडा) को 21-3,21-6 से हराया।
• गाओ जिन वेई (मलेशिया) ने द्विथि यतीश (भारत) को 21-10,21-8 से हराया।
• सामिया इमाद फारूकी (भारत) ने कनिका कंवाली (भारत) को 21-6, 21-13 से हराया।
• लिखिता श्रीवास्तव (भारत) ने अनन्या अग्रवाल (भारत) को 21-14, 21-13 से हराया।
• तृषा हेगड़े (भारत) ने चंद्र तनू चंद्रा (भारत) को 21-15,11-21, 21-18 से हराया।
• अश्मिता चालिहा (भारत) ने खुशी ठक्कर (भारत) को 21-19, 21-13 से हराया।
• दीपाली गुप्ता (भारत) ने अंजना कुमारी (भारत) को 21-18, 21-11 से हराया।
11 देशों के खिलाड़ी हुए एकजुट : बता दे कि "मुख्यमंत्री ट्रॉफी इंडिया इंटरनेशनल चैलेंज" में हिस्सा लेने भारत सहित 11 अन्य देशों के खिलाड़ी रायपुर आए हुए हैं. इस टूर्नामेंट का आयोजन 20 सितंबर से 25 सितंबर तक किया गया है. टूर्नामेंट में जो विजेता खिलाड़ी होंगे उनको 4000 इंटरनेशनल पॉइंट्स मिलेंगे. वहीं टूर्नामेंट में विजेता खिलाड़ी को 15 हजार डॉलर यानी करीब 13 लाख रुपए भी मिलेंगे.
TAGGED:
Qualifying round ends