रायपुर: बीते दिनों प्रदेश स्तरीय गांडा समाज के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सौजन्य मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने राजधानी के भीतर गांडा समाज भवन की मांग की थी. इसके साथ ही प्रतिनिधिमंडल ने निगम मंडल और आयोग के साथ अन्य विभागों में सामाजिक लोगों को जगह देने के साथ ही आरक्षण की मांग भी की थी. जिसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजधानी में गांडा समाज का भवन बनाने के लिए स्वीकृति दे दी. इसके बाद समाज के लोगों में खुशी की लहर दिखाई पड़ रही है.
समाज ने जताया सीएम का आभार
भवन के लिए स्वीकृति मिलने के बाद सामाज के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति आभार भी जताया. बता दें कि कुछ दिनों से लगातार सामाजिक संगठनों का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलने का सिलसिला चल रहा है. इसी के तहत प्रदेश के 23 जिलों के साथ गरियाबंद से भी गांडा समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की. समाज के लोगों ने सीएम के सामने भवन की मांग रखी, जिसमें मुख्यमंत्री बघेल ने राजधानी में गांडा समाज का भवन बनाने के लिए स्वीकृति दे दी और बाकी मांगों को पूरा करने के लिए आश्वस्त किया.
फ्लैग मार्च के जरिए लोगों को किया गया जागरूक
सामज के रूपराम प्रधान, लीलाधर प्रधान, अरुण सोनवानी, महेश्वर बघेल, चंद्र प्रधान, उमेश डोंगरे, झालेश डोंगरे, यशवंत बघेल सहित अन्य लोगों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार जताया. इसके अलावा उमेश डोंगरे ने देवभोग टू लेन की स्वीकृति दिए जाने और गोधन योजना के लिए सीएम को बधाई भी दी.