रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रेल मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखकर उनसे छत्तीसगढ़ के मजदूरों की वापसी के लिए देश के विभिन्न शहरों से 28 ट्रेनों के संचालन करने का अनुरोध किया है.
सीएम ने भारत सरकार की ओर से फंसे हुए मजदूरों की घर वापसी के लिए ट्रेनों के परिचालन के फैसले का स्वागत करते हुए ट्रेनों के संचालन की निःशुल्क व्यवस्था करने और ट्रेनों के संचालन के लिए जल्द से जल्द तारीख और समय तय करने का आग्रह किया है.
1 लाख ज्यादा मजदूर फंसे
सीएम ने बताया कि इस समय छत्तीसगढ़ के प्रवासी मजदूर देश के अलग-अलग हिस्सों में फंसे हुए हैं. हेल्पलाइन और अन्य माध्यमों से मिली जानकारी के मुताबिक लगभग 1.17 लाख से भी ज्यादा मजदूर देश के 21 राज्यों और 4 केन्द्र शासित प्रदेशों में फंसे हुए हैं.
निःशुल्क व्यवस्था की अपील
मुख्यमंत्री ने श्रमिकों के लिए निशुल्क व्यवस्था करने की अपील की है. सीएम भूपेश ने रेल मंत्री से अनुरोध करते हुए प्रदेश के प्रवासी मजदूरों और नागरिकों की वापसी के लिए पर्याप्त संख्या में ट्रेनों का परिचालन करने की अपील की है.
इन ट्रनों के परिचालन का किया अनुरोध
- जम्मू से रायपुर-बिलासपुर 7 ट्रेनें.
- लखनऊ से रायपुर-बिलासपुर 3 ट्रेनें.
- कानपुर से रायपुर-बिलासपुर 2 ट्रेनें.
- चेन्नई से रायपुर-बिलासपुर 1 ट्रेन.
- बंगलौर से रायपुर-बिलासपुर 1 ट्रेन.
- पुणे से रायपुर-बिलासपुर 2 ट्रेनें.
- इलाहाबाद से बिलासपुर 1 ट्रेन.
- दिल्ली से रायपुर-बिलासपुर 3 ट्रेनें.
- हैदराबाद-सिकंदराबाद से रायपुर-बिलासपुर 3 ट्रेनें, विशाखापट्नम से रायपुर 1 ट्रेन,
- सूरत-अहमदाबाद से रायपुर 1 ट्रेन,
- कोलकाता से रायपुर 1 ट्रेन,
- जयपुर से रायपुर 1 ट्रेन,
- पटना से दुर्ग 1 ट्रेन के संचालन का आग्रह किया है.
सीएम भूपेश ने रेल मंत्री से इन ट्रेनों के संचालन के लिए पत्र लिखकर अनुरोध किया है, जिससे अलग-अलग राज्यों में फंसे मजदूर सकुशल अपने घर पहुंच सकें.