ETV Bharat / state

20 अगस्त को CM बघेल करेंगे राजीव गांधी किसान न्याय योजना की दूसरी किश्त का ऑनलाइन अंतरण - किसान न्याय योजना की दूसरी किश्त

20 अगस्त को सीएम भूपेश बघेल अपने निवास कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती के दिन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित कार्यक्रम में जुड़ेंगे. कार्यक्रम में प्रदेश के 19 लाख किसानों को 1500 करोड़ रूपए की दूसरी किश्त की राशि का ऑनलाइन अंतरण करेंगे.

cm bhupesh baghel latest news
सीएम भूपेश बघेल
author img

By

Published : Aug 18, 2020, 3:30 PM IST

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने मंत्रीमंडल के साथ पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती 20 अगस्त को अपने निवास कार्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित कार्यक्रम में राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत जुड़ेंगे. इस दौरान प्रदेश के 19 लाख किसानों को 1500 करोड़ रूपए की दूसरी किश्त की राशि का ऑनलाइन अंतरण करेंगे.

मुख्यमंत्री इस अवसर पर तेंदूपत्ता संग्राहकों को साल 2018 के प्रोत्साहन पारिश्रमिक के रूप में 232 करोड़ 81 लाख की राशि उनके खातों में अंतरित करेंगे. साथ ही गोधन न्याय योजना के तहत गोबर विक्रेताओं को दूसरे पखवाड़े में बेचे गए गोबर की राशि का अंतरण भी करेंगे.

20 अगस्त को किसानों के खाते में डाली जाएगी दूसरी किश्त

छत्तीसगढ़ सरकार की राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत प्रदेश के 19 लाख किसानों को 5 हजार 750 करोड़ की अनुदान सहायता राशि दी जा रही है. जिसमें प्रथम किश्त के रूप में 1 हजार 500 करोड़ की राशि राजीव गांधी के शहादत दिवस 21 मई को प्रदान की गई थी. इस योजना के तहत दूसरी किश्त के रूप में 1500 करोड़ की राशि 20 अगस्त को प्रदान की जा रही है.

राज्य सरकार प्रदेश में गोधन न्याय योजना के तहत दो रूपए प्रति किलो की दर से गोबर की खरीदी कर रही है. इस योजना के तहत 2 अगस्त से 15 अगस्त तक खरीदे गए गोबर की राशि भी विक्रेताओं को उनके खातों में अंतरित की जाएगी.

तेंदूपत्ता संग्राहकों को बांटी जाएगी प्रोत्साहन राशि

इस अवसर पर प्रदेश के 114 विकासखंडों के अंतर्गत तेंदूपत्ता संग्रहण साल 2018 सीजन में 728 समितियों के 11 लाख 46 हजार 626 तेंदूपत्ता संग्राहकों को 232 करोड़ 81 लाख रूपए की प्रोत्साहन पारिश्रमिक की राशि वितरित की जाएगी. मुख्यमंत्री बघेल यह राशि सीधे तेंदूपत्ता संग्राहकों के खाते में RTGS के जरिए अंतरित करेंगे.

तेंदूपत्ता संग्राहकों को प्रोत्साहन पारिश्रमिक वितरित करने के लिए संबंधित जिलों में जिला स्तर पर और 114 विकासखंडों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. विकासखंड स्तर पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों में अधिकतम प्रोत्साहन पारिश्रमिक की राशि प्राप्त करने वाले 10 संग्राहक सदस्यों को सम्मानित किया जाएगा.

पढ़ें- कांकेर: बैंक की मनमानी, तेंदूपत्ता भुगतान के लिए भटक रहे ग्रामीण

उल्लेखनीय है कि तेंदूपत्ता संग्रहण साल 2018 सीजन में प्रदेश की 880 प्राथमिक वन समितियों द्वारा कुल 14 लाख 85 हजार मानक बोरा तेंदूपत्ता का संग्रहण किया गया था. संग्रहण पारिश्रमिक की दर साल 2018 में 2500 रूपए प्रति मानक बोरा थी. साल 2018 में 11 लाख 98 हजार 673 तेंदूपत्ता संग्राहकों को 371 करोड़ 15 लाख रुपए की राशि संग्रहण पारिश्रमिक के रूप में वितरित की गई थी. इन 880 समितियों में से 854 समितियों के तेंदूपत्ता का निर्वर्तन निविदा के माध्यम से किया गया है. इनमें से 728 समितियां लाभ की स्थिति में रहीं.

पढ़ें- SPECIAL: राजनांदगांव के खेमलाल कर रहे ब्लैक, ग्रीन, रेड और जिंक राइस की खेती

तेंदूपत्ता व्यापार से शुद्ध लाभ की 80 प्रतिशत राशि प्रोत्साहन पारिश्रमिक के रूप में तेंदूपत्ता संग्राहकों को वितरण करने का प्रावधान राज्य शासन की नीति में है. लाभ की स्थिति वाले 728 समितियों के 11 लाख 46 हजार 626 तेंदूपत्ता संग्राहकों को कुल 232 करोड़ 81 लाख रुपए की राशि प्रोत्साहन पारिश्रमिक के रूप में वितरित की जाएगी. ये समितियां प्रदेश के 114 विकासखंडों के अंतर्गत स्थित है. जिन संग्राहकों के बैंक खातों का विवरण प्राप्त हो गया है, उनके खाते में यह राशि सीधे एक्सिस बैंक के माध्यम से RTGS से भेजी जाएगी.

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने मंत्रीमंडल के साथ पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती 20 अगस्त को अपने निवास कार्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित कार्यक्रम में राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत जुड़ेंगे. इस दौरान प्रदेश के 19 लाख किसानों को 1500 करोड़ रूपए की दूसरी किश्त की राशि का ऑनलाइन अंतरण करेंगे.

मुख्यमंत्री इस अवसर पर तेंदूपत्ता संग्राहकों को साल 2018 के प्रोत्साहन पारिश्रमिक के रूप में 232 करोड़ 81 लाख की राशि उनके खातों में अंतरित करेंगे. साथ ही गोधन न्याय योजना के तहत गोबर विक्रेताओं को दूसरे पखवाड़े में बेचे गए गोबर की राशि का अंतरण भी करेंगे.

20 अगस्त को किसानों के खाते में डाली जाएगी दूसरी किश्त

छत्तीसगढ़ सरकार की राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत प्रदेश के 19 लाख किसानों को 5 हजार 750 करोड़ की अनुदान सहायता राशि दी जा रही है. जिसमें प्रथम किश्त के रूप में 1 हजार 500 करोड़ की राशि राजीव गांधी के शहादत दिवस 21 मई को प्रदान की गई थी. इस योजना के तहत दूसरी किश्त के रूप में 1500 करोड़ की राशि 20 अगस्त को प्रदान की जा रही है.

राज्य सरकार प्रदेश में गोधन न्याय योजना के तहत दो रूपए प्रति किलो की दर से गोबर की खरीदी कर रही है. इस योजना के तहत 2 अगस्त से 15 अगस्त तक खरीदे गए गोबर की राशि भी विक्रेताओं को उनके खातों में अंतरित की जाएगी.

तेंदूपत्ता संग्राहकों को बांटी जाएगी प्रोत्साहन राशि

इस अवसर पर प्रदेश के 114 विकासखंडों के अंतर्गत तेंदूपत्ता संग्रहण साल 2018 सीजन में 728 समितियों के 11 लाख 46 हजार 626 तेंदूपत्ता संग्राहकों को 232 करोड़ 81 लाख रूपए की प्रोत्साहन पारिश्रमिक की राशि वितरित की जाएगी. मुख्यमंत्री बघेल यह राशि सीधे तेंदूपत्ता संग्राहकों के खाते में RTGS के जरिए अंतरित करेंगे.

तेंदूपत्ता संग्राहकों को प्रोत्साहन पारिश्रमिक वितरित करने के लिए संबंधित जिलों में जिला स्तर पर और 114 विकासखंडों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. विकासखंड स्तर पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों में अधिकतम प्रोत्साहन पारिश्रमिक की राशि प्राप्त करने वाले 10 संग्राहक सदस्यों को सम्मानित किया जाएगा.

पढ़ें- कांकेर: बैंक की मनमानी, तेंदूपत्ता भुगतान के लिए भटक रहे ग्रामीण

उल्लेखनीय है कि तेंदूपत्ता संग्रहण साल 2018 सीजन में प्रदेश की 880 प्राथमिक वन समितियों द्वारा कुल 14 लाख 85 हजार मानक बोरा तेंदूपत्ता का संग्रहण किया गया था. संग्रहण पारिश्रमिक की दर साल 2018 में 2500 रूपए प्रति मानक बोरा थी. साल 2018 में 11 लाख 98 हजार 673 तेंदूपत्ता संग्राहकों को 371 करोड़ 15 लाख रुपए की राशि संग्रहण पारिश्रमिक के रूप में वितरित की गई थी. इन 880 समितियों में से 854 समितियों के तेंदूपत्ता का निर्वर्तन निविदा के माध्यम से किया गया है. इनमें से 728 समितियां लाभ की स्थिति में रहीं.

पढ़ें- SPECIAL: राजनांदगांव के खेमलाल कर रहे ब्लैक, ग्रीन, रेड और जिंक राइस की खेती

तेंदूपत्ता व्यापार से शुद्ध लाभ की 80 प्रतिशत राशि प्रोत्साहन पारिश्रमिक के रूप में तेंदूपत्ता संग्राहकों को वितरण करने का प्रावधान राज्य शासन की नीति में है. लाभ की स्थिति वाले 728 समितियों के 11 लाख 46 हजार 626 तेंदूपत्ता संग्राहकों को कुल 232 करोड़ 81 लाख रुपए की राशि प्रोत्साहन पारिश्रमिक के रूप में वितरित की जाएगी. ये समितियां प्रदेश के 114 विकासखंडों के अंतर्गत स्थित है. जिन संग्राहकों के बैंक खातों का विवरण प्राप्त हो गया है, उनके खाते में यह राशि सीधे एक्सिस बैंक के माध्यम से RTGS से भेजी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.