रायपुर : छत्तीसगढ़ में धान खरीदी पर सियासत तेज हो चली है. मंगलवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने सीएम बघेल पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि " धान खरीदी का सारा पैसा केंद्र का है. यह लोग मुफ्त का चंदन घिस रहे है इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा " कौन सा पैसा केंद्र का है बताएं सांसद को. कोयला रॉयल्टी का पैसा बचा है वह हमें दे दें , सेंट्रल एक्साइज का जीएसटी का पैसा हमें दिला दे. वह दिलाते नहीं. ट्रेन बंद करवा दिए. उस समय वह कुछ बोलते नहीं. सारी ट्रेन रद्द कर दिया लेकिन अरुण साव ने नहीं बोला. जो पैसा सभी राज्यो को मिलता है वह हमें मिला है.''
धान खरीदी एक बड़ा अचीवमेंट :धान खरीदी का रिकॉर्ड इस बार टूटा है इसको आप कितना बड़ा अचीवमेंट मानते हैं,इस पर बघेल ने कहा " हमारी सरकार बनने के बाद किसानों के लिए जो हम लोगों ने किया जो लोग खेती से विमुख हो गए थे वह फिर से लौटे. भाजपा के शासनकाल में 15 लाख थे. आज 22 से 24 लाख किसान धान बेच रहे हैं. 4 साल में 8- 9 लाख किसानों का बढ़ना एक अचीवमेंट है. पहले 60 लाख टन धान खरीदते थे . इस बार 98 लाख टन धान पार हो गया. भाजपा के लोग कहते थे आय दोगुनी करेंगे. उन्होंने खर्चा दोगुना कर दिया. हम लोगों ने सच में आय दोगुना कर दिया."
निजीकरण का आदिवासी कर रहे विरोध : लगातार आप निजीकरण का विरोध कर रहे हैं अगर केंद्र नहीं मानती है तो आपका आगे का कदम क्या रहेगा. इस सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा " हम बस्तर की जनता के साथ है , बस्तर की जनता नहीं चाहती कि निजीकरण हो. इसलिए उनके भावना को ध्यान में रखते हुए हमने विधानसभा में एक शासकीय संकल्प लाए थे कि नगरनार को राज्य सरकार को दे दे. उसका निजीकरण नहीं किया जाए. लेकिन विपक्ष ने कहा अगर शासन खरीद ले तो हमने उसको भी जोड़ दिया था. तो उन्होंने समर्थन किया था. भाजपा विधानसभा में समर्थन तो करती है लेकिन बाद में उल्टा काम करते हैं. चाहे आरक्षण वाला मामला हो या नगरनार वाला मामला.''
रमन और बृजमोहन का टिकट ना कट जाए : बीजेपी कह रही है कि गुजरात की तर्ज पर यह विधानसभा चुनाव लड़ेंगे, इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा "मतलब ये है कि जो भाजपा के 14 विधायक हैं छत्तीसगढ़ में उन्हें भी टिकट नहीं मिलने वाली है. मुझे चिंता रमन सिंह और बृजमोहन की है उनकी भी टिकट ना कट जाए". जज नियुक्ति में भी अब केंद्र सरकार हस्तक्षेप करना चाहती है. केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने सीबीआई को पत्र लिखा है. इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा "यही बात राहुल गांधी कह रहे थे. जितने भी हमारी संस्थाएं हैं उसे भाजपा कमजोर कर रही है. यही उदाहरण देख लीजिए कि राज्यपाल साइन नहीं कर रही थी क्योंकि कोर्ट में नहीं टिकेगा.''
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में जनजातीय सलाहकार परिषद की बैठक
राहुल गांधी की यात्रा रोकने की साजिश : राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर केंद्र कह रही थी सिक्योरिटी कारण की वजह से आप जम्मू-कश्मीर नहीं जा सकते. इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा " पहले तो वह कोरोना बता रहे थे. दिल्ली में तो केंद्र सरकार की पुलिस है. वहां यह लोगों ने कौन सी सुरक्षा दे दी. दिल्ली में लिख कर देना पड़ा कि यहां सिक्योरिटी नहीं था. जब आपने 370 हटा दिया तो वहां पर सिक्योरिटी क्यों नहीं है. 2 साल हो गया वहां से 370 हटाए वहां तो अमन-चैन हो गया तो वहां सिक्योरिटी क्यों नहीं देंगे. आप पदयात्रा को रोकना चाहते हैं उस से घबराए हुए हैं कोई ना कोई बहाना कर कर उसे रोकना चाहते हैं.''
कोरबा दौरे से पहले रायपुर में सीएम ने दिया बयान: सीएम भूपेश बघेल ने यह पलटवार कोरबा दौरे पर रवाना होने से पहले दिया. सीएम बघेल कोरबा के कटघोरा के दौरे पर जा रहे थे. उन्होंने कहा कि "कटघोरा विधानसभा में भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत मैं जा रहा हूं हम लोग दो तिहाई विधानसभा कवर कर चुके. अब बहुत कम मैदानी क्षेत्र के विधानसभा बचे हैं जहां हमें भेंट मुलाकात करनी है.''