रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गलवान घाटी में हुए हिंसक झड़प को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. सीएम बघेल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर वीडियो शेयर कर लिखा कि बात अगर हमारे वीर जवानों की होगी तो मैं चुप नहीं रहूंगा.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वीडियो में कहा कि 'हम अपने शहीदों को सलाम करते हैं. उनके सर्वोच्च बलिदान को याद करते हैं. लेकिन मोदी सरकार ने भारत की जमीन पर चीन को कब्जा करने क्यों दिया. उन्होंने जवानों को निहत्थे क्यों भेजा. आखिर मोदी सरकार मौन क्यों है'.
पढ़ें- भारत-चीन झड़प में शहीद हुआ छत्तीसगढ़ का बेटा गणेश कुंजाम, कांकेर में परिवार का बुरा हाल
बता दें 15 जून को लद्दाख के गलावन घाटी में चीन और भारतीय सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई थी. इस झड़प में 20 जवान शहीद दो गए थे. जिसमें छत्तीसगढ़ का जवान गणेश कुंजाम भी शहीद हुआ था. इस हिंसक हमले के बाद देशभर में चीन के खिलाफ गुस्सा देखा जा रहा है. इस हमले के बाद कई सवाल उठ रहे हैं. विपक्ष लगातार मोदी सरकार पर हमलावर है.
पढ़ें- पीएम मोदी बताएं क्यों हुई सीमा पर 20 जवानों की शहादत : सोनिया गांधी
इससे पहले भी कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी ने केंद्र सरकार को घेरा उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी बताएं कि चीन ने भारतीय सीमा पर कब्जा कैसे किया और सीमा पर वर्तमान स्थिति क्या है.सोनिया ने आगे कहा कि 'आप सब जानते हैं कि पिछले डेढ़ महीने से चीन की सेना ने लद्दाख में घुसपैठ की है. आज जब देश में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है, तो प्रधानमंत्री को सामने आकर देश को सच्चाई बतानी चाहिए.' उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बताएं कि चीन ने हमारी सरजमीं पर कब्जा कैसे किया और 20 सैनिकों की शहादत क्यों हुई. सीमा पर आज की क्या स्थिति है.