ETV Bharat / state

सीएम भूपेश ने केंद्रीय मंत्री से की बात, रायपुर को रेड जोन से हटाने का किया अनुरोध - रायपुर कोरोना जोन

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन से फोन पर बात कर रायपुर को रेड जोन से हटाने का आग्रह किया है. बता दें कि अब रायपुर में सिर्फ एक कोरोना का मरीज है, जिसका इलाज AIIMS में जारी है.

raipur red zone in corona
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
author img

By

Published : May 1, 2020, 11:29 PM IST

रायपुर: केंद्र सरकार की जारी की गई सूची में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर को रेड जोन में रखा गया है, जिसे लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आपत्ति जताई है. उन्होंने रायपुर को रेड जोन से बाहर करने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन से फोन पर रायपुर को रेड जोन से हटाने का आग्रह किया है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार शाम केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन से फोन पर चर्चा की और रायपुर को रेड जोन से हटाने का अनुरोध किया. सीएम बघेल ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को बताया कि रायपुर जिले में कोविड-19 से संक्रमित सिर्फ एक मरीज है वो भी AIIMS का नर्सिंग स्टाफ है. इसके अलावा जिले में अन्य कोई भी मरीज नहीं है.

मुख्यमंत्री के आग्रह पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने इस संबंध में जल्द ही विचार करने का आश्वासन दिया है. इसके साथ ही चर्चा में उन्होंने रायपुर के संबंध में और भी जानकारी मांगी है. मुख्यमंत्री बघेल ने अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू को रायपुर के संबंध में पूरी स्थिति स्पष्ट करते हुए आवश्यक जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव को जल्द उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.

रायपुर: केंद्र सरकार की जारी की गई सूची में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर को रेड जोन में रखा गया है, जिसे लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आपत्ति जताई है. उन्होंने रायपुर को रेड जोन से बाहर करने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन से फोन पर रायपुर को रेड जोन से हटाने का आग्रह किया है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार शाम केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन से फोन पर चर्चा की और रायपुर को रेड जोन से हटाने का अनुरोध किया. सीएम बघेल ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को बताया कि रायपुर जिले में कोविड-19 से संक्रमित सिर्फ एक मरीज है वो भी AIIMS का नर्सिंग स्टाफ है. इसके अलावा जिले में अन्य कोई भी मरीज नहीं है.

मुख्यमंत्री के आग्रह पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने इस संबंध में जल्द ही विचार करने का आश्वासन दिया है. इसके साथ ही चर्चा में उन्होंने रायपुर के संबंध में और भी जानकारी मांगी है. मुख्यमंत्री बघेल ने अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू को रायपुर के संबंध में पूरी स्थिति स्पष्ट करते हुए आवश्यक जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव को जल्द उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.