ETV Bharat / state

हीन भावना से ग्रसित हैं बीजेपी के नेता, 15 साल रामराज्य तो बुरा हाल क्यों : सीएम भूपेश बघेल

मुख्यमंत्री पांच दिवसीय दौरे के लिए रायपुर से रवाना हो चुके हैं. वो इस दौरान दिल्ली और गुजरात जाएंगे. दौरे में जाने से पहले सीएम भूपेश ने अपने दौरे के बारे में जानकारी दी. साथ ही साथ बीजेपी के आरोपों पर अपनी बात रखी.CM Bhupesh statement regarding BJP allegations

15 साल रामराज्य तो बुरा हाल क्यों : सीएम भूपेश बघेल
15 साल रामराज्य तो बुरा हाल क्यों : सीएम भूपेश बघेल
author img

By

Published : Nov 24, 2022, 6:18 PM IST

रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पांच दिवसीय दौरे के लिए रवाना हुए. इन 5 दिनों में मुख्यमंत्री दिल्ली में फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात करेंगे. वहीं राहुल गांधी के पदयात्रा में शामिल होकर गुजरात भी जाएंगे. इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह (Former Chief Minister Raman Singh) और बीजेपी के नेता बृजमोहन अग्रवाल (Brijmohan Agarwal) को भी आड़े हाथों लिया.

हीन भावना से ग्रसित हैं बीजेपी के नेता, 15 साल रामराज्य तो बुरा हाल क्यों

रामराज्य पर रमन सिंह पर पलटवार : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा " 15 साल रामराज रहा है इसका हम लोग और आम जनता कितना खामियाजा हुआ है वह जानते हैं. आदिवासियों की जमीन चली गई .सैकड़ों आदिवासी जेल में ठूंस दिए गए. नक्सली बताकर एनकाउंटर किए गए. झीरम में हमारे नेता शहीद हो गए. क्या यह रामराज्य है.15 साल के कार्यकाल का रिजल्ट आ गया. वह 15 सीट पर सिमट गए. रमन सिंह ने राजनांदगांव में काम किया होता, तो वहां लोग सड़क की मांग नहीं करते.लोग अगर सड़कों की मांग कर रहे हैं तो क्या 4 साल में सारी सड़कें खराब हो गई. शिक्षा स्वास्थ्य इस पर हम काम कर रहे हैं रमन सिंह ने सिर्फ गुमराह करके लोगों से वोट लेते रहे हैं.''


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा डॉ रमन सिंह ने 2003 से लेकर 2018 तक आरक्षण लागू नहीं किया था. किया तो हाईकोर्ट में टिक नहीं पाया. हम लोग आरक्षण के लिए विशेष सत्र बुला रहे हैं.कवासी लखमा को इस्तीफा देने की जरूरत नहीं पड़ेगी.कांग्रेस की सरकार आदिवासियों के साथ हमेशा खड़ी रही है.


भाजपा के राज में सिर्फ कुशासन : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा '' बृजमोहन अग्रवाल मुझे राक्षस बोलते है. रमन सिंह मुझे चूहा बोलते हैं. इनके पास कोई मुद्दा नहीं है. यह हीन भावना से ग्रसित हैं. सत्ता जाने से इनकी फड़फड़ाट दिखाई देती है. इनकी फड़फड़ाट इनके बयान में दिखती है. बृजमोहन अग्रवाल इतने सीनियर नेता माने जाते है. वो इस तरह की भाषा विपक्ष और सत्ता में बैठे लोगों को बोल रहे हैं तो समझ लीजिए उनकी पीड़ा कितनी है. भाजपा तो हमेशा आदिवासियों को दूसरे दर्जे के नागरिक की तरह समझते रहे. 15 साल आदिवासी इनके राज्य में पलायन करने के लिए मजबूर हुए. 600 गांव खाली हुए यह भाजपा के कुशासन का हाल था.''

पांच दिवसीय दौरे में कहां-कहां जाएंगे सीएम भूपेश : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा " 5 दिवसीय दौरे पर मैं जा रहा हूं. कल निर्मला सीतारमण से मीटिंग है इसके बाद परसों राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ मीटिंग है. इसके बाद पदयात्रा में भी मैं शामिल होऊंगा और गुजरात का दौरा करने के बाद मैं वापस आऊंगा.''

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में आरक्षण को लेकर बीजेपी कांग्रेस में ठनी

विधानसभा का विशेष सत्र क्यों : सीएम भूपेश ने कहा कि " 1 और 2 दिसंबर को विशेष सत्र बुलाया जा रहा है. उसके बारे में कैबिनेट में चर्चा हुई. विधेयक के जो मसौदा है उसके बारे में चर्चा हुई.आरक्षण पर भी बात हुई. जिसमें अनुसूचित जाति , जनजाति , पिछड़ा वर्ग इसके आरक्षण और जो जिले में भर्ती की जाती थी उस पर भी कोई एक्ट नहीं था. जिसको हाईकोर्ट ने निरस्त किया था. एक आदेश के माध्यम से जारी कर दिया गया था. उसको भी निरस्त किया गया है. जिलों का भी पद उतना ही महत्वपूर्ण है जितना प्रदेश का आरक्षण है. इसको भी एक्ट में लाया जाएगा.'' (CM Bhupesh statement regarding BJP allegations)

रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पांच दिवसीय दौरे के लिए रवाना हुए. इन 5 दिनों में मुख्यमंत्री दिल्ली में फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात करेंगे. वहीं राहुल गांधी के पदयात्रा में शामिल होकर गुजरात भी जाएंगे. इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह (Former Chief Minister Raman Singh) और बीजेपी के नेता बृजमोहन अग्रवाल (Brijmohan Agarwal) को भी आड़े हाथों लिया.

हीन भावना से ग्रसित हैं बीजेपी के नेता, 15 साल रामराज्य तो बुरा हाल क्यों

रामराज्य पर रमन सिंह पर पलटवार : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा " 15 साल रामराज रहा है इसका हम लोग और आम जनता कितना खामियाजा हुआ है वह जानते हैं. आदिवासियों की जमीन चली गई .सैकड़ों आदिवासी जेल में ठूंस दिए गए. नक्सली बताकर एनकाउंटर किए गए. झीरम में हमारे नेता शहीद हो गए. क्या यह रामराज्य है.15 साल के कार्यकाल का रिजल्ट आ गया. वह 15 सीट पर सिमट गए. रमन सिंह ने राजनांदगांव में काम किया होता, तो वहां लोग सड़क की मांग नहीं करते.लोग अगर सड़कों की मांग कर रहे हैं तो क्या 4 साल में सारी सड़कें खराब हो गई. शिक्षा स्वास्थ्य इस पर हम काम कर रहे हैं रमन सिंह ने सिर्फ गुमराह करके लोगों से वोट लेते रहे हैं.''


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा डॉ रमन सिंह ने 2003 से लेकर 2018 तक आरक्षण लागू नहीं किया था. किया तो हाईकोर्ट में टिक नहीं पाया. हम लोग आरक्षण के लिए विशेष सत्र बुला रहे हैं.कवासी लखमा को इस्तीफा देने की जरूरत नहीं पड़ेगी.कांग्रेस की सरकार आदिवासियों के साथ हमेशा खड़ी रही है.


भाजपा के राज में सिर्फ कुशासन : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा '' बृजमोहन अग्रवाल मुझे राक्षस बोलते है. रमन सिंह मुझे चूहा बोलते हैं. इनके पास कोई मुद्दा नहीं है. यह हीन भावना से ग्रसित हैं. सत्ता जाने से इनकी फड़फड़ाट दिखाई देती है. इनकी फड़फड़ाट इनके बयान में दिखती है. बृजमोहन अग्रवाल इतने सीनियर नेता माने जाते है. वो इस तरह की भाषा विपक्ष और सत्ता में बैठे लोगों को बोल रहे हैं तो समझ लीजिए उनकी पीड़ा कितनी है. भाजपा तो हमेशा आदिवासियों को दूसरे दर्जे के नागरिक की तरह समझते रहे. 15 साल आदिवासी इनके राज्य में पलायन करने के लिए मजबूर हुए. 600 गांव खाली हुए यह भाजपा के कुशासन का हाल था.''

पांच दिवसीय दौरे में कहां-कहां जाएंगे सीएम भूपेश : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा " 5 दिवसीय दौरे पर मैं जा रहा हूं. कल निर्मला सीतारमण से मीटिंग है इसके बाद परसों राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ मीटिंग है. इसके बाद पदयात्रा में भी मैं शामिल होऊंगा और गुजरात का दौरा करने के बाद मैं वापस आऊंगा.''

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में आरक्षण को लेकर बीजेपी कांग्रेस में ठनी

विधानसभा का विशेष सत्र क्यों : सीएम भूपेश ने कहा कि " 1 और 2 दिसंबर को विशेष सत्र बुलाया जा रहा है. उसके बारे में कैबिनेट में चर्चा हुई. विधेयक के जो मसौदा है उसके बारे में चर्चा हुई.आरक्षण पर भी बात हुई. जिसमें अनुसूचित जाति , जनजाति , पिछड़ा वर्ग इसके आरक्षण और जो जिले में भर्ती की जाती थी उस पर भी कोई एक्ट नहीं था. जिसको हाईकोर्ट ने निरस्त किया था. एक आदेश के माध्यम से जारी कर दिया गया था. उसको भी निरस्त किया गया है. जिलों का भी पद उतना ही महत्वपूर्ण है जितना प्रदेश का आरक्षण है. इसको भी एक्ट में लाया जाएगा.'' (CM Bhupesh statement regarding BJP allegations)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.