रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) आज बालोद और कांकेर जिले के लिए रवाना हुए.इससे पहले उन्होंने कहा कि ''वीरभद्र सचिन सिंहदेव की मौत मामले को लेकर उनकी टीएस सिंहदेव (TS Singhdev) से बात हुई है. उन्होंने इस प्रकार की कोई शंका जाहिर नहीं की है. यदि उनके परिवार के लोग चाहते हैं तो हमें जांच करने में कोई परेशानी नहीं है.'' आपको बता दें वीरभद्र सचिन सिंहदेव (Virbhadra Sachin Singhdev death case) गुरुवार की रात दुर्ग अंबिकापुर एक्सप्रेस में रायपुर से अंबिकापुर जा रहे थे. तभी यह सूचना मिली की ट्रेन से गिरने से सचिन की मौत हो गई. बीजेपी ने इस पूरे मामले को संदिग्ध बताते हुए न्यायिक जांच की मांग भूपेश बघेल से की (CM Bhupesh statement in Virbhadra Sachin Singhdev death case) है.
भेंट मुलाकात कार्यक्रम फिर होगा शुरु : वहीं मुख्यमंत्री निवास में भेंट मुलाकात जनसंपर्क कार्यक्रम बंद होने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा '' अभी खेती किसानी की सीजन हैं किसान लोग व्यस्त रहते है खेती किसानी सीजन के बाद फिर से यह कार्यक्रम शुरू होगा सितंबर महीने से फिर शुरू किया जाएगा.''
ये भी पढ़ें- वीरभद्र सचिन सिंहदेव की मौत पर राजनीति, न्यायिक जांच की मांग
छत्तीसगढ़ के शिक्षा नीति की तारीफ : असम के शिक्षा मंत्री रनोज पेगू ने स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल की तारीफ की है. जिस पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि '' अच्छी बात है अगर हमारे यहां की शिक्षा नीति को वहां आकलन करें तो शिक्षा के क्षेत्र में सुधार होगा.''