रायपुर : राजधानी रायपुर के सिविल लाइन सर्किट हाउस में छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के स्थापना दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह (Former CM Raman Singh) को लेकर बड़ी बात कही है. सीएम भूपेश ने कहा कि "छत्तीसगढ़ के तात्कालिक सीएम से ज्यादा सुरक्षा भूतपूर्व सीएम के पास है, पूर्व सीएम को सुरक्षा की जरूरत नहीं तो मुझे लिख के दे दें."
बदले की राजनीति का आरोप : सीएम भूपेश बघेल ने कहा "यह बदले की राजनीति है , केंद्र की जितने भी इन्वेस्टिगेशन की एजेंसी है. वह अपना काम स्वतंत्रतापूर्वक करें. रमन सिंह (Former CM Raman Singh) और उसके बेटे के खिलाफ एक व्यक्ति प्रधानमंत्री कार्यालय में आवेदन करता है कि उन्होंने मनी लॉन्ड्रिंग की है. इसकी जांच होनी चाहिए. लेकिन वहां से कोई कार्यवाही नहीं होती है तो उन्हें फिर कोर्ट जाना पड़ा." सीएम भूपेश बघेल ने कहा " पिछले 8 सालों में एक भी भाजपा नेताओं के खिलाफ कार्यवाही नहीं होती है. इसका मतलब एक भी सेंट्रल एजेंसी निष्पक्ष रूप से कार्रवाई नहीं कर रही है. हमारा विरोधी यही है कि सेंट्रल एजेंसी का दुरुपयोग किया जा रहा है. वह दबाव में काम कर रहे हैं. पिछले 8 सालों में भाजपा नेताओं के खिलाफ सीबीआई ईडी ने क्यों कार्रवाई नहीं किया. जो भी नेता विपक्ष में रहता है वह कहते हैं कि भारतीय जनता पार्टी में बड़े-बड़े घोटाले के मामले हैं लेकिन वही नेता जब भाजपा में शामिल हो जाते हैं तो सब चुप हो जाते हैं. इस तरह सेंट्रल एजेंसी का दुरुपयोग करना निंदनीय है. देश के लिए बहुत नुकसानदायक है."
'भारत में श्रीलंका जैसी स्थिति की बात' : सीएम ने कहा "पूरे देश में लगातार पेट्रोल डीजल की कमी हो रही है. पेट्रोल पंप में डीजल पेट्रोल नहीं मिल रहा है.श्रीलंका की जो स्थिति थी क्या उसी तरफ हम लोग जा रहे हैं. सबसे पहले श्रीलंका में पेट्रोल डीजल ही मिलना बंद हुआ था. क्या हम लोग उसी दिशा की ओर जा रहे हैं. भारत सरकार को इस मामले में स्पष्ट करना चाहिए कि ऐसा क्यों हो रहा है. 30%-40% पेट्रोल में क्यों कटौती की जा रही है. इससे ट्रांसपोर्टिंग में प्रॉब्लम होगा, महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है. अब खेती किसानी का सीजन आ चुका है. बोनी किया जाना है और अगर ऐसे में पेट्रोल-डीजल नहीं होगा तो बड़े संकट में हम लोग फंस सकते हैं."
स्थापना दिवस पर कैसे हुई चर्चा : छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल ने कहा "बाल संरक्षण अधिकार आयोग के द्वारा स्थापना दिवस के अवसर पर रायपुर के सर्किट हाउस में कार्यक्रम ऑर्गेनाइज किया गया. बच्चे जिस प्रकार से नशे और मोबाइल के आदी होते जा रहे हैं उन सभी विषयों पर चर्चा की गई. नशे से बच्चों को किस तरह बचाना है. पिछले 2 सालों में मोबाइल एक नया नशा बन रहा है. छोटे-छोटे बच्चों के हाथ में मोबाइल ने जगह ले ली है. बच्चों को मोबाइल ऑनलाइन पढ़ाई के लिए दिया गया था लेकिन अब बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई के साथ-साथ ऑनलाइन वीडियो देख रहे है , गेम खेलने लग रहे हैं. इससे बच्चों को किस तरह बचाया जा सके और बच्चों में नशे , मोबाइल की आदत किस तरह छुड़वाया जाए इस पर काम किया जा रहा है. रायपुर , बिलासपुर सहित कुछ जिलों में इसे पायलट प्रोजेक्ट की तरह चालू किया जाएगा. जिसके लिए कुछ विशेषज्ञ को भी बुलाया गया है."